UPSSSC PET Exam 2023 फाइनल आंसर-की जारी, इस Direct Link से करें चेक

UPSSSC PET Exam 2023: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2023 का फाइनल आंसर-की जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से फाइनल आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
UPSSSC PET Exam 2023 फाइनल आंसर-की जारी
नई दिल्ली:

UPSSSC PET Exam 2023 Final Answer Key: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपी प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (UP PET 2023) के लिए फाइनल आंस-की जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा दी है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर फाइनल आंसर-की चेक और  डाउनलोड कर सकते हैं.

UPSSSC PET 2023 answer key Direct link

यूपी पीईटी यानी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2023 पिछले साल 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा दो पालियों में हुई थी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक हुई थी. यह परीक्षा राज्य भर के 35 जिलों में आयोजित की गई थी. 

UPSSSC फॉरेस्ट गार्ड पीईटी 2023 के लिए शेड्यूल जारी, शारीरिक परीक्षा 12 फरवरी से, एलिजिबिलिटी जानें

बता दें कि यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा उत्तर प्रदेश के स्थानीय लोगों के लिए आयोजित की जाती है जो उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में भाग लेना चाहते हैं. यूपी पीईटी स्कोर/प्रमाणपत्र जारी होने की तारीख से 1 साल तक के लिए वैलिड होता है. 

यूपीएसएसएससी पीईटी प्रारंभिक परीक्षा का आंसर-की 6 नवंबर को जारी किया गया था. इस आंसर-की पर 15 नवंबर तक उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी गई थीं. इन्हीं आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए यूपी पीईटी का फाइनल आंसर-की जारी किया गया है. 

UPSC ने 10वीं पास के लिए निकाली नौकरी, भर्ती के लिए वैलिड Driving लाइसेंस जरूरी

यूपी पीईटी 2023 प्रारंभिक परीक्षा का फाइनल आंसर-की जारी | How to download UP PET answer key 2023

  • सबसे पहले उम्म्रिमीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर पीईटी 2023  PET 2023 revised answer key लिंक पर क्लिक करें.

  • पीईटी 2023 अंतिम आंसर-की पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी.

  • आंसर-की की एक प्रति जांचें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

UPSC Prelims 2024: जानिए इस साल कब होगी परीक्षा, कैसे बना जाता है IAS, जनरल वाले कितनी बार दे सकते हैं CSE Exam

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article