UPSSSC PET 2022: प्रारंभिक पात्रता परीक्षा पास होने के लिए देना होगा इतने सवालों का सही जवाब

UPSSSC PET 2022: यूपी सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 15 और 16 अक्टूबर 2022 को दो पालियों आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए लगभग 37 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
UPSSSC PET 2022: इस परीक्षा में भाग लेने के लिए लगभग 37 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है.

UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के लिए लाखों उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को दो पालियों में किया जा रहा है. पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली शाम 3 से 5 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र पहले ही जारी किए जा चुके हैं, परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में डाउनलोड कर सकते हैं. 

एनसीडीसी में प्रोफेशनल्स की होगी भर्ती, MBA वाले भी कर सकते हैं आवेदन

UPSSSC PET 2022: महत्वपूर्ण जानकारी 

प्राइमरी एलिजिबिल्टी टेस्ट के लिए लगभग 37 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था और अनुमान है कि इस परीक्षा में लगभग 35 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे. अभ्यर्थियों की संख्या इतनी अधिक होने के कारण यह तय है कि प्रतिस्पर्धा भी कठिन होगी. उम्मीदवारों को पेपर देते समय इस बात का आवश्यक रूप से ध्यान रखना चाहिए कि वे अनुमान पर उत्तर का विकल्प न चुने. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग है और तुक्का के आधार पर उत्तर देना परीक्षार्थियों के लिए भारी पड़ सकता है. 

अच्छा स्कोर करने के लिए देना होगा इतने प्रश्नों का सही उत्तर 

परीक्षा के लिए लाखों कैंडिडेट उपस्थित हो रहे है और ऐसे में ये जानना भी महत्वपूर्ण है कि एक अच्छा स्कोर करने के लिए या फिर भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए कितने अंको की आवश्यकता होती है. पिछले वर्ष के आंकड़ों को देखते हुए प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में किसी उम्मीदवार को कम से कम 75 से 80 सही उत्तर देने होंगे. उम्मीदवारों को गलत उत्तर देने से बचना चाहिए और जिन प्रश्नो के उत्तर उन्हें पता हैं उन्ही के उत्तर देने चाहिए. 

आईआईटी मंडी में Non Teaching पोस्ट पर निकली बंपर भर्ती, फटाफट भर दे फॉर्म

UPSSSC PET 2022: परीक्षा से पहले और परीक्षा के बाद क्या करें 

परीक्षा से पहले सभी उम्मीदवारों को मॉक टेस्ट देकर अभ्यास करना चाहिए साथ ही यह भी कोशिश करनी चाहिए कि वे पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें. परीक्षा के दिन पेपर लिखते समय पहले प्रश्नों को अच्छे से पढ़ें, उन्हें समझें उसके बाद ही उत्तर दें. परीक्षा के बाद परिणाम जारी किए जाएंगे और आगामी भर्तियों के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे. 

Featured Video Of The Day
Mumbai: ये कैसी आर्थिक राजधानी? VIP इलाके में Washroom के लिए Protest, 1200 परिवार खुले में शौच को मजबूर
Topics mentioned in this article