UPSSSC जेई सिविल मेंस 2024 पंजीकरण की बढ़ गई डेट, अब इस तारीख तक कर सकते हैं Apply

UPSSSC JE Civil Mains 2024: यूपीएसएसएससी ने जूनियर इंजीनियर सिविल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पुनः शुरू कर दी है.  जो भी उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं, वे तय तिथि में फॉर्म भर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UPSSSC जेई सिविल मेंस 2024 पंजीकरण की बढ़ गई डेट
नई दिल्ली:

UPSSSC JE Civil Mains 2024 Registration Deadline Extended : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. आयोग ने यूपीएसएसएससी जेई भर्ती पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ाने के साथ पदों में बढ़ोतरी की है. यूपीएसएसएससी ने इस  संबंध में एक अधिसूचना जारी की है. इसके मुताबिक यूपीएसएसएससी जेई सिविल मेंस 2024 के लिए अब आवेदन 28 जून तक किया जा सकेगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को 5 जुलाई तक अपने आवेदन में संशोधन या बदलाव करने का विकल्प भी दिया जाएगा.

UPSC Prelims Cut Off 2024: इस साल यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 का पेपर रहा कठिन, ऐसे में कट-ऑफ जाएगा High

1,528 रिक्तियां जोड़ी

यूपीएसएसएससी ने जेई सिविल इंजीनियर के पदों की संख्या में भी वृद्धि की है. पहले जूनियर इंजीनियर के लगभग 2,847 रिक्त पद थे, जिनमें जूनियर इंजीनियर / सहायक विकास अधिकारी (सामान्य) के लिए 2,819 पद और जूनियर इंजीनियर सिविल (विशेष चयन) के लिए 28 पद शामिल थे. अब, UPSSSC ने इस पद के लिए 1,528 रिक्तियां जोड़ी हैं.

Exam 2024 Postponed: परीक्षाएं रद्द करने के दौर के बीच RSMSSB राजस्थान जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा स्थगित

योग्यता और उम्र सीमा

जूनियर सिविल इंजीनियर या जूनियर सिविल इंजीनियर के पद के लिए उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी. ओबीसी को तीन साल, एससी, एसटी को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट मिलेगी.

Advertisement

SSC CHSL 2024: एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड नॉर्थ ईस्टर्न रीजन के लिए जारी, 1 जुलाई से होगी परीक्षा, एग्जाम पैटर्न देखें

Advertisement

आवेदन शुल्क

यूपीएसएसएससी जेई सिविल मेंस 2024 में आवेदन के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये का भुगतान करना होगा. बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 में किस Party को मिलेगा महिलाओं का आशीर्वाद?
Topics mentioned in this article