UPSSSC Recruitment 2021: यूपी में महिलाओं के लिए निकली हैं 9212 पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Female Government Jobs 2021:उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से महिला हेल्थ वर्कर के पद पर वैकेंसी निकाली गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
यूपी में महिला हेल्थ वर्कर के पद पर कई सारी वैकेंसी निकाली गई हैं
नई दिल्ली:

Female Government Jobs 2021: जो महिलाएं सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करना चाहती हैं और किसी अच्छे अवसर की खोज में हैं, ये उनके लिए काम की खबर है. दरअसल  उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी (Female Government Jobs) निकाली हैं. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से महिला हेल्थ वर्कर के पद पर वैकेंसी निकाली गई हैं. जो महिलाएं सरकारी नौकरी (Mahilao Ke Liye Sarkari Naukri 2021) की इच्छा रखती हैं, वो महिला हेल्थ वर्कर (Female Health Worker Jobs) के पद के लिए अप्लाई कर दें. भर्ती प्रक्रिया 15 दिसंबर 2021 से शुरू हो गई है, जो कि 5 जनवरी, 2022 तक चलेगी. समय रहते ही अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार महिला हेल्थ वर्कर (UPSSSC Female Health Worker Recruitment 2021) के कुल 9212 पदों पर भर्तियां की जानी है. आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन मोड के जरिए ही जमा किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और आवेदन पत्र को जमा करना होगा.

ऐसे भरें आवेदन फॉर्म

upsssc.gov.in के होम पेज पर Live Advertisements के नीचे इस भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन दिया गया है. इस नोटिफिकेशन पर क्लिक कर दें. एक नया पेज खुलेगा. जिसमें आवेदन करने का लिंक भी दिया गया होगा. इस लिंक को खोल दें और आवेदन पत्र को भर दें.

Advertisement

हालांकि आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने को भी कहा जाएगा. रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी जानकारी भरनी होगी. जिसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा. रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने के बाद आवेदन पत्र को भर दें.

Advertisement

वैकेंसी से जुड़ी जानकारी

ये भर्तियां उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के लिए निकाली गई हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 9212 पदों को भरा जाना है. जिनमें से जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 4865 सीटें, ओबीसी वर्ग में 1660 सीटें, ईडब्ल्यूएस वर्ग में 921 सीटें, एस सी कैटेगरी के लिए 1346 सीटें और एसटी वर्ग के लिए 420 सीटें रखी गई है. इन पद के लिए वो महिलाएं आवेदन कर सकती हैं, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच की होगी. आरक्षण वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi को Guyana के Highest National Award 'The Order Of Excellence' से नवाजा