UPSSSC AGTA परीक्षा तारीख की इंतजार खत्म, मुख्य परीक्षा 13 जुलाई को होगी

UPSSSC AGTA 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा लंबे इंतजार के बाद आखिरकार यूपीएसएसएससी एजीटीए परीक्षा तिथि 2025 (UPSSSC AGTA) की घोषणा कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UPSSSC AGTA परीक्षा तारीख की इंतजार खत्म, मुख्य परीक्षा 13 जुलाई को होगी
नई दिल्ली:

UPSSSC AGTA Exam Date 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपीएसएसएससी एजीटीए (UPSSSC AGTA) परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि आयोग ने परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. यूपीएसएसएससी एजीटीए मुख्य परीक्षा 13 जुलाई को होगी. आयोग ने यूपीएसएसएससी एजीटीए परीक्षा तारीख अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी कर दी है. उम्मीदवार परीक्षा की तारीख और शिफ्ट के लिए नोटिस देखें. इस परीक्षा में केवल वे ही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जो UP PET परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित हुए हैं. 

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 25 मई को, क्रैक कर बन सकते हैं IAS, IPS, अंतिम 5 दिनों की तैयारी के लिए जबरदस्त टिप्स

यूपीएसएसएससी एग्रीकल्चर टेक्निकल असिस्टेंट मुख्य परीक्षा एक लिखित परीक्षा होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. यूपीएसएसएससी एजीटीए परीक्षा रविवार, 13 जुलाई को सिंगल शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. यूपीएसएसएससी एग्रीकल्चर टेक्निकल असिस्टेंट परीक्षा 2025 के तीन भाग होते हैं. परीक्षा कुल 100 प्रश्न की होगी, जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक मिलेगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे.

Advertisement

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड के लिए बुलाया जाएगा. 

Advertisement

AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का शानदार मौका, 10वीं, 12वीं वाले करें अप्लाई 

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश के निदेशक के अधीन एग्रीकल्चर टेक्निकल असिस्टेंट- AGTA (प्राविधिक सहायक) ग्रुप-सी के 3446 रिक्त पदों को भरना है. कुल रिक्तियों में से अनारक्षित कैटेगरी के लिए कुल 1813 रिक्तियां जारी की गई हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hafiz Saeed Latest News: हाफिज सईद को इस वजह से सौंप देगा Pakistan?
Topics mentioned in this article