UPSC Successs Story: आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) और आईएफएस (IFS) बनने का सपना लिए हर साल लाखों उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में भाग लेते हैं. लेकिन कुछ ही इस परीक्षा में पास होते हैं लोगों के रोल मॉडल बन जाते हैं. इन सफल लोगों में गौरव कौशल (Gaurav Kaushal) भी शामिल हैं, जिन्होंने न केवल यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) की परीक्षा पास की बल्कि जेईई (JEE Mani) और एसएससी सीजीएल (SSC CGL) में भी सफलता हासिल की.
गौरव कौशल हरियाणा से हैं. उन्होंने पंचकूला में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. इसके बाद जेईई मेन की परीक्षा पास की फिर जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई कर आईआईटी दिल्ली में एडमिशन लिया. आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई करने के दौरान उन्होंने बिट्स पिलानी से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक करने का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक की डिग्री हासिल की.
SBI ने निकाली बंपर वैकेंसी, क्लर्क के 13735 पदों के लिए आवेदन शुरू, चेक योर एलिजिबिलिटी एंड एज
गौरव ने 2012 में यूपीएससी सीएसई परीक्षा उत्तीर्ण की और 12 वर्षों तक भारतीय रक्षा संपदा सेवा (आईडीईएस) में तैनात रहे. इस परीक्षा में उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर 38वीं रैंक हासिल की. इसके बाद उन्होंने अपना करियर भारतीय रक्षा संपदा सेवा (आईडीईएस) से शुरू किया. बारह साल तक सिविल सेवक के रूप में काम करने के बाद गौरव ने नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए मेंटरशिप की भूमिका में आ गए.
NIACL ने असिस्टेंट के 500 पदों पर निकाली भर्ती, 21 से 30 वाले योग्य, रिटन परीक्षा से चयन
अब कौशल अपने यू-ट्यूब (YouTube) चैनल के माध्यम से यूपीएससी एस्पिरेंट्स को गाइड करते हैं. वह अपने चैनल पर उम्मीदवारों को प्रभावी ढंग से तैयारी करने के टिप्स देते हैं, जो उन्हें अपने अनुभव से अर्जित किए हैं. इस चैनल के लगभग 650k सब्सक्राइबर और 64 मिलियन व्यूज़ हैं. इसके साथ ही उन्होंने गौरव कौशल ऐप लॉन्च किया है. गौरव ने SSC CGL परीक्षा और कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाएँ भी पास की हैं। उनका एक YouTube चैनल है जिस पर