UPSC Success Story: आईआईटी-जेईई और एसएससी सीजीएल पास किया, फिर UPSC की परीक्षा पास कर बने IAS, इसके बाद बन गएं मेंटर

IAS Gaurav Kaushal: साल 2012 में गौरव ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास की. इस परीक्षा में उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर 38वीं रैंक हासिल की. इसके बाद ​​उन्होंने अपना करियर भारतीय रक्षा संपदा सेवा (आईडीईएस) से शुरू किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UPSC Success Story: आईआईटी-जेईई और एसएससी सीजीएल पास किया
नई दिल्ली:

UPSC Successs Story: आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) और आईएफएस (IFS) बनने का सपना लिए हर साल लाखों उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में भाग लेते हैं. लेकिन कुछ ही इस परीक्षा में पास होते हैं लोगों के रोल मॉडल बन जाते हैं. इन सफल लोगों में गौरव कौशल (Gaurav Kaushal) भी शामिल हैं, जिन्होंने न केवल यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) की परीक्षा पास की बल्कि जेईई (JEE Mani) और एसएससी सीजीएल (SSC CGL) में भी सफलता हासिल की. 

Rajasthan 4th Grade Vacancy 2025 : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए 52453 पदों पर निकलेंगी भर्तियां, 10वीं पास कर सकेंगे अप्लाई

गौरव कौशल हरियाणा से हैं. उन्होंने पंचकूला में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. इसके बाद जेईई मेन की परीक्षा पास की फिर जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई कर आईआईटी दिल्ली में एडमिशन लिया. आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई करने के दौरान उन्होंने बिट्स पिलानी से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक करने का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक की डिग्री हासिल की. 

SBI ने निकाली बंपर वैकेंसी, क्लर्क के 13735 पदों के लिए आवेदन शुरू, चेक योर एलिजिबिलिटी एंड एज 

इसके बाद साल 2012 में गौरव ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास की. इस परीक्षा में उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर 38वीं रैंक हासिल की. इसके बाद ​​उन्होंने अपना करियर भारतीय रक्षा संपदा सेवा (आईडीईएस) से शुरू किया. बारह साल तक सिविल सेवक के रूप में काम करने के बाद गौरव ने नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए मेंटरशिप की भूमिका में आ गए. 

NIACL ने असिस्टेंट के 500 पदों पर निकाली भर्ती, 21 से 30 वाले योग्य, रिटन परीक्षा से चयन

अब कौशल अपने यू-ट्यूब (YouTube) चैनल के माध्यम से यूपीएससी एस्पिरेंट्स को गाइड करते हैं. वह अपने चैनल पर उम्मीदवारों को प्रभावी ढंग से तैयारी करने के टिप्स देते हैं, जो उन्हें अपने अनुभव से अर्जित किए हैं.इसके साथ ही उन्होंने गौरव कौशल ऐप लॉन्च किया है. 

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Jaipur के Amer में हाथियों की सवारी महंगी हो सकती है | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article