UPSC Success Story: यूपीएससी ने सीएसई की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में 1009 कैंडिडेट पास हुए हैं. रैंक 1 लाकर शक्ति दुबे ने टॉप किया है. वहीं सेकेंड नंबर पर हर्षिता गोयल रही. जिन्होंने रैंक 2 हासिल किया है. इस परीक्षा में बिहार के हेमंत मिश्रा ने 13वीं रैंक हासिल किया है. हेमंत पहले से SDM के पद पर नियुक्त थे. राजपुर के कुसुरपा गांव के रहने वाले हेमंत मिश्रा फिलहाल मिर्जापुर एसडीएस के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने साल 2022 में यूपी पीसीएस की परीक्षा पास की थी. उन्हें 8वीं रैंक मिला था.
हेमंत के पिता ओमप्रकाश मिश्रा कैमूर में शिक्षा विभाग में APO हैं. मां नम्रता मिश्रा प्राइवेट टीचर हैं. हेमंत ने पहले ही अटेंप्ट में साल 2022 में यूपी पीसीएस की परीक्षा पास की थी. उन्होंने रैंक 8 हासिल कर एसडीएम क रैंक मिली थी. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने यूपीएससी के लिए पढ़ाई जारी रखी और काम के साथ एग्जाम की तैयारी रखी. यूपीपीएससी की परीक्षआ पास कर अब हेमंत आईएएस बनेंगे.
एसडीएम हेमंत मिश्रा का एजुकेशन
हेमंत ने प्रारम्भिक शिक्षा बक्सर के ही एक प्राइवेट स्कूल से पढ़ाई की है. उन्होंने डीएवी पटना से इंटर किया है. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद जेएनयेू से पोस्ट ग्रेजुएशन किया.
बिहार के सौरभ सुमन को मिली 391वीं रैंक
वैशाली जिले के बिदुपुर के बाजितपुर पंचायत के रहने वाले सौरभ सुमन ने 391 रैंक हासिल किया है.सौरभ के पिता पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर हैं. जबकि मां एक टीचर हैं. उन्होंने 5वें प्रयास में ये सफलता हासिल की है. वहीं बिहार के कटिहार जिले के ऑफिसर्स कॉलोनी के रहने वाले प्रिंस सोनु मंयक ने 499 रैंक हासिल किया है.
ये भी पढ़ें-Topper Shakti Dubey Success Story: कौन हैं टॉपर शक्ति दुबे, जिन्होंने यूपीएससी सीएसई परीक्षा में किया टॉप