UPSC Service Allocation List 2022: किस CSE टॉपर को मिली IAS और किसे IFS, IPS की पोस्ट, यहां देखें

UPSC Service Allocation List 2022: सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन के लिए पहली Iteration लिस्ट जारी कर दी गई है. इस सूची में 2021 के सभी UPSC क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों के नाम और उन्हें आवंटित की जाने वालीपोस्ट की जानकारी है. पीडीएफ लिंक नीचे उपलब्ध है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
UPSC Service Allocation List 2022: सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन के लिए पहली Iteration लिस्ट जारी कर दी गई है.

UPSC Service Allocation List 2022: कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2021 में क्वालीफाई करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए पहली Iteration लिस्ट जारी कर दी है. पीडीएफ की डायरेक्ट लिंक आपके सुविधा के लिए नीचे उपलब्ध कराइ गई है. इस पहले आवंटन लिस्ट में उन सभी उम्मीदवारों के नाम हैं जिन्होंने वर्ष 2021 के CSE परीक्षा को सफलतापूर्ण उत्तीर्ण किया था. सभी उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार पद आवंटित किए गए हैं. UPSC CSE परीक्षा क्रैक करने वाले उम्मीदवारों को पद आवंटित करने की क्या प्रक्रिया होती है और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए पूरा पढ़ें.

IAS Success Story: स्कूल में फेल होने के बाद भी Anju Sharma बनीं IAS ऑफिसर, पहले ही प्रयास में किया UPSC क्रैक 

UPSC Mains 2022 एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है, परीक्षाएं 16 सितंबर 2022 से से शुरू होंगी और 25 सितम्बर तक ली जाएंगी. यूपीएससी मेन्स 2022 एडमिट कार्ड भी परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो से तीन सप्ताह पहले जारी किया जाएगा. इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को इसके बाद के अगले चरण इंटरव्यू राउंड के लिए भी उपस्थित होना होगा. 

Advertisement

UPSC Service Allocation List 2022: पीडीएफ लिंक 

इन फैक्टर के आधार पर UPSC परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को पद आवंटित किए जाते हैं:

  • सीएसई में उम्मीदवार का रैंक.
  • सेवा के लिए उम्मीदवार का वरीयता क्रम.
  • उम्मीदवार की श्रेणी.
  • उम्मीदवार की श्रेणी में रिक्ति की उपलब्धता.
  • उम्मीदवार के संबंध में मेडिकल बोर्ड/अपीलीय बोर्ड के निष्कर्ष.

यूपीएससी मेंस परीक्षा 26 जून 2022 को आयोजित की गई थाई, जिसके लिए परिणाम की घोषणा 3 अगस्त 2022 को की गई थी. 

Advertisement

IAS अवनीश शरण ने दिखाई अपनी 10वीं की मार्कशीट, थर्ड डिवीज़न के बावजूद बने अधिकारी

हम लोग: कितनी सुरक्षित है साइबर दुनिया, कैसे हो सकता है बचाव?

Featured Video Of The Day
Waqf को लेकर कल होगी JPC की बैठक, Mirwaiz Umar Farooq अब जेपीसी में रखेंगे अपना पक्ष | BREAKING