UPSC EPFO Admit Card: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में एनफोर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट्स ऑफिसर के चयन के लिए परीक्षा 9 मई को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए यूपीएससी ने आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड और एक फोटो आईडी ले जाने के लिए कहा गया है.
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 421 पद भरे जाएंगे. इस भर्ती को जनवरी 2020 में अधिसूचित किया गया था. यह परीक्षा पहले 4 अक्टूबर 2020 को आयोजित होने वाली थी. हालांकि, उसी दिन यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा निर्धारित होने की वजह से EPFO परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था.
UPSC EPFO परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए होगी और परीक्षा में सभी प्रश्न एक समान अंकों के लिए होंगे. परीक्षा सब्जेक्टिव होगी और प्रश्न पत्र में दो भाषा अंग्रेजी और हिंदी में सवाल पूछे जाएंगे. उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.