UPSC ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर चुके चार उम्मीदवारों के आवेदन किए खारिज, लिस्ट जारी कर अपील करने की दी सलाह 

UPSC Rejected 4 Apllication: यूपीएससी ने अगले साल होने वाली इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर चुके उम्मीदवारों के आवेदन खारिज कर दिए हैं. आयोग ने चार उम्मीदवारों के आवेदन खारिज के साथ इन उम्मीदवारों को 14 अक्टूबर तक अपील दायर करने की सलाह दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPSC ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर चुके चार उम्मीदवारों के आवेदन किए खारिज
नई दिल्ली:

UPSC Rejected 4 Apllication for Combined Geo-Scientist Prelims 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा कई तरह की भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करना, आवेदन स्वीकार करना और चयन प्रक्रिया का आयोजन यूपीएससी के कार्यों में शामिल है. यूपीएससी ने हाल ही में एक परीक्षा के लिए अप्लाई कर चुके चार उम्मीदवारों के आवेदन खारिज (UPSC Rejected 4 Apllication) कर दिए हैं. यूपीएससी ने कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के लिए अप्लाई कर चुके चार उम्मीदवारों के आवेदन खारिज कर दिए हैं. इसके पीछे का कारण बताते हुए आयोग ने कहा कि परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं करने के चलते इन चारों उम्मीदवारों के आवेदन खारिज कर दिए गए हैं. आयोग ने ऐसे उम्मीदवारों से 14 अक्टूबर तक अपने आवेदन फॉर्म खारिज होने के खिलाफ अपील करने को कहा है. वास्तविक शुल्क भुगतान के दस्तावेजी प्रमाण प्राप्त होने पर आवेदनों को पुनर्जीवित किया जाएगा. यूपीएससी ने इन उम्मीदवारों की सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की है. 

AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने जूनियर कंसल्टेंट पद पर निकाली भर्ती, 50000 प्रति माह होगी सैलरी

आयोग ने कहा कि उसे यूपीएससी कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट 2025 परीक्षा (Combined Geo-Scientist Prelims 2025) के चार उम्मीदवारों से 200 रुपये प्राप्त होने के संबंध में बैंक अधिकारियों से पुष्टि नहीं मिली है. इस लिस्ट में मनीष शर्माटेस्ट, समरजीत बिस्वाल, करनटेस्ट, मोहित के नाम शामिल हैं. लिस्ट में शामिल उम्मीदवार यूपीएससी की अवर सचिव उमा मेनन को स्पीड पोस्ट या हाथों-हाथ साक्ष्य के लिए दस्तावेज उपलब्ध कराकर आवेदन अस्वीकृति के खिलाफ अपील कर सकते हैं. 

Govt Jobs: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने छठी से 12वीं पास के लिए निकाली भर्ती, 3,306 पदों के लिए आवेदन कल से शुरू 

Advertisement

अपील के दौरान इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत 

  1. यदि उम्मीदवार ने भारतीय स्टेट बैंक या नामित बैंकों में नकद माध्यम से शुल्क का भुगतान किया है तो बैंक-पे-इन-स्लिप रखें.

  2. यदि उम्मीदवार ने अधिकृत बैंकों के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क का भुगतान किया है तो डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या बैंक खाता विवरण की प्रति.

UPSC की 82 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, बिना परीक्षा होगा चयन, जल्दी करें

आयोग ईमेल से करेगा सूचित

यूपीएससी ने इस संबंध में एक नोटिस (UPSC Notice) जारी करते हुए कहा, ''आयोग के नोटिस संख्या 01/2025-जीईओएल दिनांक 04/09/2024 में निहित प्रावधानों के अनुसार, उक्त परीक्षा के लिए इन चार उम्मीदवारों के आवेदन आयोग द्वारा अस्वीकार कर दिए गए हैं. इस संबंध में ई-मेल भी जल्द ही उम्मीदवारों को भेजा जाएगा.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Share Market Crashes: शेयर बाजार पर Trump Effect! Nifty और Sensex में 1% से ज्यादा की गिरवाट