UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने स्पेशलिस्ट के 78 पदों पर मांगे आवेदन, पद, योग्यता के साथ जरूरी सारी डिटेल्स यहां 

UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी तक किए जा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने स्पेशलिस्ट के 78 पदों पर मांगे आवेदन
नई दिल्ली:

UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यूपीएससी ने स्पेशलिस्ट के 78 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां स्पेशलिस्ट ग्रेड III के पदों पर की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी भर्ती 2024 के आवेदन फॉर्म 11 जनवरी तक भरे जाएंगे. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. हालांकि आयोग ने अब तक इंटरव्यू का शेड्यूल जारी नहीं किया है. 

UPPSC PCS 2024: यूपी पीसीएस के लिए आवेदन शुरू, 220 पद, 21 से 40 साल वाले करें आवेदन

UPSC Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

यूपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ये भर्तियां एनेस्थिसियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, फॉरेंसिक मेडिसिन, माइक्रोबॉयोलॉजी, पैथोलॉजी सहति अन्य विभागों में की जाएंगी. 

UPSC Recruitment 2024: योग्यता और उम्र 

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री हो. साथ ही संबंधित विषय में पीजी डिग्री प्राप्त हो. केंद्र सरकार की इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 30 साल और अधिकतम उम्र 50 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार को दस साल की छूट मिलेगी. 

Teacher Bharti 2024: PGT टीचर के 1,375 पदों पर भर्तियां, जरूरी योग्यता, एज की पूरी जानकारी

UPSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

यूपीएससी भर्ती 2024 के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में मात्र 25 रुपये देने होंगे. वहीं महिला वर्ग, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस माफ है. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Atiq Ahmed के एनकाउंटर के पीछे कौन था मास्टरमाइंड? | Yogi के 'सुपरकॉप' Prashant Kumar
Topics mentioned in this article