UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी 232 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें

UPSC Recruitment 2024:  यूपीएससी ने हाल ही में नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के पदों पर की जाएंगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. 

Advertisement
Read Time: 3 mins
U
नई दिल्ली:

UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यूपीएससी ने सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन फॉर्म जमा करना होगा. यूपीएससी भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 अक्टूबर 2024 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. 

UPSC CAPF AC Result 2024: यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार PET और PST में लेंगे भाग 

UPSC Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगीः 18 सितंबर 2024 से 

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 8 अक्टूबर 2024 को शाम 6 बजे तक 

UPSC Recruitment 2024: पदों की कुल संख्या 

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 232 पदों को भरा जाना है. ये भर्तियां सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स के पदों पर की जाएंगी. 

Advertisement

Railway Recruitment 2023: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे में लाखों भर्तियां, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

UPSC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. 

Advertisement

UPSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

यूपीएससी भर्ती 2024 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि महिला वर्ग, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने से छूट होगी. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में पैसे जमा करके या वीज़ा/मास्टर कार्ड / क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान या किसी भी बैंक के इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके देना होगा. 

Advertisement

सरकारी नौकरी के इच्छुकों के लिए उत्तराखंड से अच्छी ख़बर : 4,873 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा का संशोधित कैलेण्डर जारी

Advertisement

UPSC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवार के चयन में विभिन्न चरण शामिल हैं. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरा चरण इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट को होगा. अभ्यर्थियों को बता दें कि वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नपत्रों में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी. 

Featured Video Of The Day
Yogic Sleep: मिनटों की योग निद्रा से घंटों की नींद बराबर आराम, Delhi AIIMS में हुई स्टडी |NDTV India
Topics mentioned in this article