UPSC में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 28 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म, मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क

UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. यह भर्ती कई तरह के पदों के लिए है, जिसके लिए मात्र 25 रुपये खर्च करने होंगे.

Advertisement
Read Time: 3 mins
U
नई दिल्ली:

UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूपीएससी ने इकोनॉमिक ऑफिसर सहित अन्य पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी इकोनॉमिक ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 28 मार्च 2024 तक भरे जाएंगे. UPSC Recruitment 2024: नोटिफिकेशन

UPSC EPFO पर्सनल असिस्टेंट के 335 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 7 मार्च से, डिग्री जरूरी

UPSC Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 9 मार्च 2024 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 28 मार्च 2024 रात 11.59 बजे तक

सबमिट फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथिः 29 मार्च 2024 रात 11.59 बजे तक

UPSC Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

यूपीएससी भर्ती 2024 अभियान के जरिए 28 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसमें एंथ्रोपोलॉजिस्ट के 8 पद, असिस्टेंट कीपर के 1 पद, साइंटिस्ट बी के 3 पद, रिसर्च ऑफिसर/ प्लानिंग ऑफिसर के 1 पद, असिस्टेंट माइनिंग जियोलॉजिस्ट के 1 पद, असिस्टेंट मिनरल इकोनोमिस्ट के 1 पद, इकोनॉमिक ऑफिसर के 9 पद, सीनियर लेक्चरर या असिस्टेंट प्रोफेसर के 4 पद शामिल हैं. 

SSC GD Answer Key 2024: खुशखबरी! एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर-की जल्द होगा जारी, रिजल्ट अप्रैल-मई महीने में

UPSC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता और उम्र सीमा

यूपीएससी भर्ती के लिए पद के आधार पर योग्यता अलग-अलग तय की गई है. डिप्लोमा, मास्टर डिग्री, बीटेक, एमडी और एमएस होना चाहिए. जिस तरह अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग योग्यता है, ठीक उसी तरह अलग-अलग पद के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग है. उम्मीदवार की उम्र 30, 35, 40 साल से 50 साल होनी चाहिए. 

UPSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

यूपीएससी भर्ती 2024 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को  शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड से किया जा सकता है. 

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

Featured Video Of The Day
Rabies की वजह से हर साल दुनिया में 60 हजार लोगों की मौत, क्यों है ये लाइलाज ?