संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission) ने 10 अक्टूबर, 2021 को आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग ने उन उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है, जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा ( MAIN) के लिए क्वालिफाई कर लिया है. यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध हैं.
आयोग ने अपने बयान में कहा है कि परीक्षा के नियमों के अनुसार, सभी कैंडीडेट्स को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2021 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र- I (DAF-I) में फिर से आवेदन करना होगा. डेट और DAF-I को भरने और इसे जमा करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश आयोग की वेबसाइट पर अनाउंस किये जाएंगे.
आयोग ने यह भी कहा है कि फाइनल परिणाम के बाद यूपीएससी प्रीलिम्स ( UPSC prelims) 2021 के मार्क्स, कट ऑफ मार्क्स और आंसर की ( Answer keys) आयोग की वेबसाइट https://upsc.gov.in पर अपलोड की जाएंगी.
ये भी पढ़ें - रवीश कुमार का प्राइम टाइमः पेट्रोल का दाम आसमान में, यूरिया खाद का स्टॉक पाताल में
संघ लोक सेवा आयोग के अपने परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास (धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली ) एक सुविधा काउंटर है. कैंडीडेट परीक्षा के अपने परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण सभी सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं. आयोग हर साल सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है. परीक्षा तीन चरणों में (प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार) होती है.