UPSC प्रीलिम्स परीक्षा 2024, लोकसभा चुनावों के चलते स्थगित, अब एक महीने बाद होगी परीक्षा

UPSC CSE Prelims 2024: देश-दुनिया की कठिनतम परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का आयोजन 26 मई को किया जाना था, जिसे लगभग एक महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लोकसभा चुनाव के चलते UPSC प्रीलिम्स परीक्षा 2024 स्थगित
नई दिल्ली:

UPSC Civil Services Prelims 2024 Exam Postponed: देश-दुनिया की कठिनतम परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का आयोजन 26 मई को किया जाना था. लेकिन अब यह परीक्षा स्थगित कर दी गई है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लोकसभा चुनाव के कारण स्थगित कर दिया है, अब यह परीक्षा 16 जून को होगी. आयोग ने इस संबंध में एक नोटिस भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. यूपीएससी हर साल भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) एवं अन्य अधिकारियों का चयन करने के लिए परीक्षा का आयोजन करता है. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाती है. 

DSSSB ने फिर निकाली वैकेंसी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, चौकीदार समेत कई पद, आवेदन शुरू

यूपीएससी ने कहा, ‘‘आसन्न आम चुनाव कार्यक्रम के मद्देनजर आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा -2024 को स्थगित करने का निर्णय लिया है, जो 26-05-2024 के बजाय 16-06-2024 को होगी. यह परीक्षा भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2024 के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का भी काम करती है.''

UPSC ने 2253 पदों पर निकाली वैकेंसी, अप्लाई करने की लास्ट डेट नजदीक, जल्दी करें

लोकसभा चुनाव की तारीख से क्लैश

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई को होनी थी, जो लोकसभा चुनाव के शेड्यूल से क्लैश कर रही है. जिसके चलते यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है.  इस साल देश में लोकसभा चुनाव है. अभी दो दिन पहले ही लोकसभा चुनाव की तारीख जारी की गई है. इस साल लोकसभा चुनाव का आयोजन सात चरणों में किया जाएगा. लोकसभा चुनाव 2024 में 19 अप्रैल से 1 जून 2024 तक चलेंगे और वोटों की गिनती 4 जून 2024 को की जाएगी.  

Advertisement

सिविल सेवा परीक्षा के तीन चरण 

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के तीन चरण होते हैं. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरा चरण इंटरव्यू का होता है. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे. मुख्य परीक्षा क्वालीफाइ करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में मौका मिलता है. यूपीएससी के तीन चरणों क्वालीफाइ करने के लिए महत्वपूर्ण होते है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जाता है.

Advertisement

UPSC ने डिग्री वाले युवाओं के लिए निकाली भर्ती, 323 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Featured Video Of The Day
Burari Assembly Constituency: सबसे ज्यादा Vote Percentage वाली सीट पर किसका पलड़ा भारी? | Elections