UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) लगातार नई भर्तियां निकालती रहती है. यूपीएससी ने एक बार फिर नई भर्ती का ऐलान किया है. आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई तरह के पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 मार्च से शुरू है, जो 11 अप्रैल 2024 तक चलेगी. योग्य उम्मीदवार यूपीएससी भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 40 से 45 साल वाले व्यक्ति इस भर्ती के लिए आवदन कर सकते हैं.
UPSC NDA, NA 2 का रिजल्ट घोषित, अनमोल ने किया टॉप, Top 10 उम्मीदवारों की लिस्ट
UPSC Recruitment 2024: पदों की संख्या
यूपीएससी भर्ती अभियान के जरिए स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 असिस्टेंट प्रोफेसर (न्यूरोलॉजी) के कुल 26 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
UPSC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
आवेदन के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. इसके सात संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या न्यूरोलॉजी में पीएचडी डिग्री होनी चाहिए.
UPSC Recruitment 2024: अधिकतम आयु
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 साल होनी चाहिए. वहीं ओबीसी के लिए अधिकतम आयु 43 वर्ष तय की गई है.
UPSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
यूपीएससी की इस भर्ती के लिए जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी, महिला और दिव्यांग किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना है.
UPSC Recruitment 2024: मासिक वेतन
स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 असिस्टेंट प्रोफेसर (न्यूरोलॉजी) पद पर लेवल -11 के तहत 67700 रुपए से 208700 रुपए तक मासिक वेतन दी जाएगी.