UPSC NDA Notification 2022: नेशनल डिफेंस एकेडमिक के लिए आवेदन फॉर्म कल से भरे जाएंगे, जानिए एलिजिबिलिटी और महत्वपूर्ण तिथियां 

UPSC NDA Notification 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एनडीए एनए परीक्षा-1 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नेशनल डिफेंस एकेडमिक के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल से शुरू होगी. 

Advertisement
Read Time: 15 mins
UPSC NDA Notification 2022: नेशनल डिफेंस एकेडमिक के लिए आवेदन फॉर्म कल से भरे जाएंगे
नई दिल्ली:

UPSC NDA Notification 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एनडीए एनए परीक्षा-1 2023 का शार्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूपीएससी नेशनल डिफेंस एकेडमिक 2023 सेशन 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल यानी 21 दिसंबर 2022 से शुरू होगी. जो उम्मीदवार 2023 में एनडीए 1 परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करना होगा. एनडीए 1 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 10 जनवरी 2023 तक भरे जाएंगे. यूपीएससी एनडीए का विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही जारी करेगा.

CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट आज! लेटेस्ट अपडेट देखें  

परीक्षा कब 

यूपीएससी के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, एनडीए 1 2023 परीक्षा 16 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी और एनडीए 2 के लिए परीक्षा का आयोजन 3 सितंबर, 2023 को किया जाएगा. एनडीए 2 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 17 मई, 2023 से शुरू होगी.

खुशखबरी:  मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान, 12वीं में 75% अंक लाने वाले छात्रों की JEE, NEET का पूरा खर्चा उठाएगी सरकार 

एनडीए 1 2023: शैक्षणिक योग्यता

नेशनल डिफेंस एकेडमिक के आर्मी विंग के लिए, आवेदकों को कक्षा 12वीं में पूरा होना चाहिए या नामांकित होना चाहिए. वहीं वायु सेना, नौसेना और नौसेना अकादमियों के लिए, आवेदकों को फिजिक्स, मैथ और केमिस्ट्री विषय के साथ कक्षा 12वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदक की आयु 16.5 से 19.5 के बीच होनी चाहिए. केवल भारतीय छात्र ही एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रहे छात्र भी एनडीए के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

HTET 2022: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा  में PRT के 15.83%, TGT के 16.46% और PGT के 9.85% उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की 

Advertisement

चयन प्रक्रिया 

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. लिखित परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल 2023 को होगी. 

आवेदन शुल्क

इसके लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में करना होगा. ऑफलाइन भुगतान ई-चालान के माध्यम से करना होगा. वहीं भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Manipur में हिंसा के मुद्दे पर Rajya Sabha में बोले PM Modi- शांति के लिए प्रयासरत हैं
Topics mentioned in this article