UPSC NDA, NA 1 के नतीजे घोषित, रैंक 1 पर अर्णव रॉय और रैंक 2 पर परमार जैनिल, टॉप 10 रैंक होल्डर की लिस्ट 

UPSC NDA I Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवेल एकेडमिक 1 परीक्षा परिणाम 2024 के साथ शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UPSC NDA, NA 1 के नतीजे घोषित, टॉप 10 रैंक होल्डर की लिस्ट 
नई दिल्ली:

UPSC NDA, NA I Result 2024 and Top 10 Rank Holders List: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवेल एकेडमिक 1 परीक्षा परिणाम 2024 की नामवार सूची जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी एनडीए और एनए 1 परीक्षा में भाग लिया है, वे रिजल्ट की नामवार लिस्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं. यूपीएससी एनडीए, एनए 1, 2024 में अर्णव रॉय टॉप पर हैं. दूसरे नंबर यानी रैंक 2 पर परमार जैनिल दिनेशचंद्र और आर्यन कुमार ने रैंक 3 हासिल किया है. 

UPSC NDA, NA I Top 10 Rank Holders List: डायरेक्ट लिंक

UPSC CMS 2024: यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा की डेट जारी, मेडिकल ऑफिसर के 827 पदों के लिए परीक्षा जुलाई में 

आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय नौसेना अकादमी की सेना, नौसेना, वायु सेना विंग में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित किए जाने वाले साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी की है. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 154वें कोर्स और 115वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) 2 जनवरी 2025 से शुरू होंगे. 

SSC GD Result 2024: एसएससी जीडी का रिजल्ट जल्द, पास होने के लिए चाहिए इतने न्यूनतम प्रतिशत

यूपीएससी एनडीए, एनए 1, 2024 में टॉप 10 उम्मीदवारों की लिस्ट (UPSC NDA, NA 1, 2024 top 10 candidates List)

  • रैंक 1: अर्णव रॉय

  • रैंक 2: परमार जैनिल दिनेशचंद्र

  • रैंक 3: आर्यन कुमार

  • रैंक 4: आदित्य त्रिपाठी

  • रैंक 5: आर्यन अमरनाथ वर्मा

  • रैंक 6: लबाना युवराज प्रकाश

  • रैंक 7: पटेल हेत जगदीशकुमार

  • रैंक 8: रुद्र हेमंतकुमार प्रजापति

  • रैंक 9: कुलदीप सिंह

  • रैंक 10: पटेल कशिश रामाभाई

DSSSB Teacher Recruitment 2024: दिल्ली के सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सुनहरा मौका, सीटीईटी की नहीं होगी जरूरत, 1.51 रुपये सैलरी

How to check UPSC NDA, NA 1 2024 Names of Shortlisted Candidates?

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर उपलब्ध यूपीएससी एनडीए I परिणाम 2024 नेमवाइज लिस्ट पर क्लिक करें.

  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार अपना नाम देख सकते हैं.

  • पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections में Kejriwal के खिलाफ यमुना कार्ड चलकर Yogi कैसे बन गए हैं BJP के लिए उपयोगी?
Topics mentioned in this article