UPSC NDA Admit Card 2024: 21 अप्रैल को होने वाली एनडीए और एनए 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 

NDA Admit Card 2024: एनडीए और एनए 1 परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल 2024 को किया जाना है. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UPSC NDA Admit Card 2024: 21 अप्रैल को होने वाली एनडीए और एनए 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 
नई दिल्ली:

UPSC NDA Admit Card 2024: एनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमिक (NDA) और नेवल एकेडमिक (NA 1) का एडिमट कार्ड जल्द जारी किया जाएगा. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही एनडीए और एनए 1 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. पिछले रुझानों के अनुसार, यूपीएससी एनडीए (आई) एडमिट कार्ड एनडीए परीक्षा से 20-30 दिन पहले जारी किए गए थे. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. एनडीए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. यूपीएससी एनडीए रिजल्ट के बीच उम्मीदवारों को अप्रैल में होने वाली यूपीएससी एनडीए और एनए 1 एडमिट कार्ड का इंतजार है.

UPSC NDA, NA 2 का रिजल्ट घोषित, अनमोल ने किया टॉप, Top 10 उम्मीदवारों की लिस्ट 

यूपीएससी की 20 दिसंबर, 2023 को जारी अधिसूचना के अनुसार, एनडीए और एनए 1 परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल 2024 को किया जाना है. यह परीक्षा 400 रिक्त पदों को भरने के लिए की जाएगी. इसमें सेना में 208 रिक्तियां, नौसेना में 42 पद, वायु सेना में 120 पद और नौसेना अकादमी में 30 रिक्तियां भर्तियां की जाएंगी.

BOI Recruitment 2024: बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, पूरी जानकारी यहां

एनडीए और एनए 1 परीक्षा में क्लिपबोर्ड या हार्डबोर्ड (जिस पर कुछ भी नहीं लिखा हो) और उत्तर पुस्तिका पर आंसर अंकित करने के लिए काला बॉल पेन लेकर आना होगा. रफ वर्क के लिए उम्मीदवारों को उत्तर पुस्तिका और शीट दी जाएगी. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पत्रों में गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी.

Advertisement

UPSC बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 145 से अधिक पद, जानें जरूरी योग्यता, उम्र के साथ आवेदन की प्रक्रिया 

Featured Video Of The Day
Lazarus Hacker Group: पहले लिया Kim Jong के मजाक का बदला, अब उड़ाए 300 Million Dollars के Japenese Bitcoins
Topics mentioned in this article