UPSC IFS Result 2022: यूपीएससी आईएफएस फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित, 147 कैंडिडेट्स क्वालीफायड 

UPSC IFS Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों की लिस्ट उनके नाम और रोल नंबर के साथ आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in पर उपलब्ध है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
UPSC IFS Result 2022: यूपीएससी आईएफएस फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

UPSC IFS Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी भारतीय वन सेवा परीक्षा 2022 का मुख्य परिणाम जारी कर दिया है. कुल 147 उम्मीदवारों को आईएफएस परीक्षा के लिए रेकमेन्डड किया गया है. ओपन श्रेणी में 39 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है, ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 21 उम्मीदवार, ओबीसी श्रेणी में 54 उम्मीदवार, एससी में 22 और एसटी श्रेणी में 11 उम्मीदवार हैं। 12 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है और दो उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रोक दी गई है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों की लिस्ट उनके नाम और रोल नंबर के साथ आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी आईएफएस 2022 की परीक्षा दी है, वे आयोग की वेबसाइट से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. 

UPSC IFS Result 2022: डायरेक्ट लिंक

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आईएफएस परीक्षा 20 से 27 नवंबर, 2022 के बीच आयोजित की गई थी. वहीं पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए इंटरव्यू इस वर्ष जून में आयोजित किए गए थे. यूपीएससी आईएफएस रिजल्ट के साथ एक बयान जारी करते हुए आयोग ने कहा कि उम्मीदवारों के अंक जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे. बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 150 पदों को भरा जाना है. 

DSSSB Admit Card 2023: टीजीटी, लाइब्रेरियन सहित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 5 जुलाई से शुरू

Advertisement

आयोग ने रिजल्ट के साथ उम्मीदवारों के लिए एक सुविधा काउंटर भी खोला है. इस काउंटर से उम्मीदवार अपनी परीक्षा या भर्ती के संबंध में कोई भी जानकारी या स्पष्टीकरण कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं. यह काउंटर यूपीएससी की परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास है. उम्मीदवार व्यक्तिगत रूप से काउंटर पर जा सकते हैं या 011-23385271, 011-23098543 और 011-23381125 पर कॉल कर सकते हैं.

Advertisement

Railway Recruitment 2023: साउथ ईस्ट रेलवे ने 15 साल के युवाओं के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, 700 से ज्यादा पद डिटेल देखें

Advertisement

यूपीएससी आईएफएस 2022 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check UPSC Indian Forest Services Exam 2022 

  • सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
  • सूची में अपना नाम और रोल नंबर जांचें
  • इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें
Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack: Khalistani भीड़ में शामिल कनाडाई पुलिसवाला निलंबित, Video हुआ था Viral
Topics mentioned in this article