UPSC IFS Exam 2022: भारतीय वन सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें एग्जाम से जुड़ी 4 अहम बातें

UPSC IFS Exam 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा परीक्षा (Indian Forest Service Exam 2022 Notification) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा के माध्यम से कुल 151 रिक्त पदों को भरा जाना है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
UPSC IFS Exam Date 2022: प्रीलिम्स परीक्षा 5 जून को आयोजित होगी
नई दिल्ली:

UPSC IFS Recruitment Notification 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा परीक्षा (Indian Forest Service Exam 2022 Notification) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा के माध्यम से कुल 151 रिक्त पदों को भरा जाना है. जो भी उम्मीदवार भारतीय वन सेवा परीक्षा देना चाहते है, उन्हें आवेदन पत्र भरना होगा. आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 22 फरवरी है. संघ लोक सेवा आयोग की ओर से IFS भर्ती अधिसूचना 2022, 2 फरवरी को जारी की गई है. 

UPSC IFS भर्ती 2022 से जुड़ी अहम जानकारी-

1.भर्ती सूचना के अनुसार वन सेवा मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए केवल वो ही उम्मीदवार योग्य होंगे जो कि यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स को पास करेंगे.

2. UPSC की ओर से यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स और यूपीएससी भारतीय वन सेवा परीक्षा का प्रीलिम्स एग्जाम एक ही होने वाला है. यानी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को ही भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा के दूसरे चरण में जाने का मौका दिया जाएगा. 

3 सिविल सेवा प्रीलिम्स के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जो कि 22 फरवरी तक ही चलने वाली हैं. वहीं इस परीक्षा का आयोजन 5 जून 2022 को होगा.

4.परीक्षा में बैठने वाला प्रत्येक उम्मीदवार को परीक्षा पास करने के लिए कुल छह ही प्रयास की अनुमति है. हालांकि
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए ये नियम लागू नहीं होता है. इसलिए अगर आपको लगता है कि आप परीक्षा देने के लिए तैयार है. तभी आवेदन करें. वहीं आवेदन करने के बाद किसी उम्मीदवार को लगता है कि वो अभी परीक्षा के लिए तैयार नहीं है. तो आवेदन पत्र को वापस ले सकते हैं. 

यूपीएससी भारतीय वन सेवा परीक्षा प्रीलिम्स एग्जाम की अधिसूचना को आप इस लिंक पर जाकर देख लें. आवेदन करने से पहले यूपीएससी भारतीय वन सेवा परीक्षा की अधिसूचना को अच्छा से पढ़ लें.  - UPSC IFS Recruitment Notification 2022

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला