UPSC IES, ISS Interview 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कहा है कि इंडियन इकोनॉमिक सर्विस और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा 2020 के इंटरव्यू 19 जुलाई से फिर से शुरू होंगे. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के इंटरव्यू लेटर जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
इंटरव्यू पहले 19 अप्रैल से शुरू होने वाला था. लेकिन इंटरव्यू के पहले दिन के बाद ही कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए उसे टाल दिया गया था.
आयोग ने कहा, "अब स्थिति की समीक्षा करने के बाद, आयोग ने 19.07.2021 से भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा, 2020 और भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2020 के पर्सनालिटी टेस्ट को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है."
बता दें कि आयोग ने कोविड-19 संकट के कारण कई परीक्षाएं और इंटरव्यू स्थगित कर दिए थे.
यूपीएससी 2 अगस्त से सिविल सेवा 2020 इंटरव्यू को पुनर्निर्धारित कर रहा है. इंटरव्यू को अप्रैल की शुरूआत में निर्धारित किया गया था, लेकिन बाद में उसे स्थगित कर दिया गया था.
इसके अलावा EPFO एन्फोर्समेंट अधिकारी परीक्षा, जो 9 मई को होनी थी, उसे भी स्थगित कर दिया गया है.