UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती डिप्टी सुपरिंटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट पदों के लिए है. यूपीएससी ने डिप्टी सुपरिंटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट के 67 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां संस्कृति मंत्रालय के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के लिए है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2024 को रात 11.59 बजे तक है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 10 ग्रेड 7 के अनुसार सैलरी दी जाएगी.
UPSC Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण
यूपीएससी इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 67 पदों को भरेगा. इसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए 29 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 6 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 18 पद, एससी के लिए 10 पद, एसटी के लिए 4 पद और पीडब्ल्यूडी के लिए 2 पद है.
UPSC Recruitment 2024: आयु सीमा
डिप्टी सुपरिंटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट पद के लिए यूआर, ईडब्ल्यूएस के लिए 35 वर्ष, ओबीसी वर्ग के लिए 38 वर्ष, एससी , एसटी के लिए 40 वर्ष और पीडब्ल्यूडी के लिए 45 वर्ष होना चाहिए.
UPSC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पुरातत्व में मास्टर डिग्री या भारतीय इतिहास में मास्टर डिग्री (प्राचीन भारतीय इतिहास या मध्यकालीन भारतीय इतिहास विषय या शोधपत्र के रूप में) या मानव विज्ञान में मास्टर डिग्री (पाषाण युग पुरातत्व को विषय या शोधपत्र के रूप में शामिल करके) या भूविज्ञान में मास्टर डिग्री (प्लीस्टोसीन भूविज्ञान विषय या शोधपत्र के रूप में) होना चाहिए. इसके साथ ही कम से कम एक वर्ष की अवधि का पुरातत्व में स्नातकोत्तर या पुरातत्व में कम से कम तीन वर्ष का क्षेत्रीय अनुभव प्राप्त हो.
RITES ने मैनेजर पदों पर निकाली भर्ती, सैलरी होगी ढाई लाख रुपये, डिग्री वाले करें आवेदन
UPSC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू द्वारा किया जाएगा. इंटरव्यू में उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स, मार्कशीट को चेक किया जाएगा.