UPSC ने निकाली 120 पद पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये 

UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं चयन इंटरव्यू के जरिए होगा.

Advertisement
Read Time: 3 mins
U
नई दिल्ली:

UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नई भर्ती निकाली है. यूपीएससी ने कई तरह के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आयोग ने ये भर्तियां असिस्टेंट डायरेक्टर, साइंटिस्ट-बी, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर ग्रेड-I, साइंटिस्ट-बी, स्पेशलिस्ट ग्रेड-III,साइंटिस्ट बी, इंजीनियर एंड शिप सर्वेयर कम डिप्टी डायरेक्टर जनरल और स्पेशलिस्ट ग्रेड-III के पदों पर निकाली है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यूपीएससी भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 29 फरवरी रात 11.59 बजे तक भरे जाएंगे. 

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

UPSC Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 10 फरवरी 2024 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 29 फरवरी 2024 रात 11.59 बजे तक

सबमिट फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथिः 1 मार्च 2024 रात 11.59 बजे तक

Sarkari Naukri 2023: हरियाणा में दसवीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, 13, 536 पदों के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म

UPSC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता

पद के अनुसार यूपीएससी ने सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की है. असिस्टेंट डायरेक्ट पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल/मैकेनिकल/कंप्यूटर साइंस/सूचना प्रौद्योगिकी/एयरोनॉटिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स विषयों में इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए और साथ ही तीन साल का अनुभव होना चाहिए या दो साल के अनुभव के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/भौतिकी विषयों में विज्ञान में मास्टर डिग्री हो. अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से लें.

UPSC Recruitment 2024: उम्र सीमा

यूपीएससी ने कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे में पद के हिसाब से अलग-अलग आयु सीमा तय की गई है. 35 से 50 साल वाले व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार को दस साल की छूट मिलेगी.

UPSC Recruitment 2024: कैसा होगा चयन

शॉर्टविस्ट उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए होगा. इंटरव्यू वाले दिन उम्मीदवारों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ चय पते पर पहुंचना होगा. ये भर्तियां नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, देहरादून, लखनऊ, भोपाल, नागपुर, पटना, गुवाहाटी, जयपुर के लिए हैं.

Police Bharti 2024: इस राज्य में निकली 4 साल बाद वैकेंसी, पुलिस कांस्टेबल के 4000 पद, पूरी जानकारी यहां 

UPSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

यूपीएससी भर्ती 2024, उम्मीदवारों को जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये का आवेदन शुल्क (गैर-वापसीयोग्य) देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और किसी भी समुदाय की महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में एसबीआई की किसी ब्रांच से कैश या नेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के जरिए करना होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
MUDA Scam: Karnataka CM Siddaramaiah और वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman के खिलाफ FIR की ये है वजह