UPSC ESE प्रीलिम्स परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, एग्जाम फरवरी में 

UPSC ESE Prelims Exam 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) मंगलवार,  26 सितंबर, 2023 को यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर देगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं और बिना देरी आवेदन फॉर्म भरें. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
UPSC ESE प्रीलिम्स परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका
नई दिल्ली:

UPSC ESE Prelims Exam 2024: यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन करने का कल आखिरी मौका है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) मंगलवार,  26 सितंबर, 2023 को यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर देगा. ऐसे में जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं और बिना देरी यूपीएससी ईएसई के लिए आवेदन फॉर्म भरें. एप्लीकेशन विंडो के बंद हो जाने के बाद आयोग द्वारा एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को खोला जाएगा. यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स एग्जाम फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 27 सितंबर को खुलेगी. इस विंडो के माध्यम से उम्मीदवार अपने फॉर्म में जरूरी सुधार या बदलाव कर सकते हैं. 

UPSC Recruitment 2023: ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन, इन विभागों में मिलेगी नौकरी

UPSC ESE Prelims Exam 2024:  वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान के जरिए 167 पदों को भरा जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी नोटिफिकेशन को देखें.

UPSC ESE Prelims Exam 2024:  शैक्षणिक योग्यता 

यूपीएससी ईएसई परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए.

UPSC ESE Prelims Exam 2024:  उम्र सीमा

इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

UPSC ESE Prelims Exam 2024:  परीक्षा फरवरी में 

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 18 फरवरी को किया जाएगा. यह परीक्षा देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन हफ्ते पहले जारी किए जाएंगे. 

SBI Recruitment 2023: एसबीआई ने पीओ के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, 2000 पद के लिए आवेदन आज से शुरू

UPSC ESE Prelims Exam 2024:  आवेदन शुल्क कितना

यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स परीक्षा 2024  के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. 

Advertisement

UPSC कंबाइड जियो साइंटिस्ट परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी, 56 पदों के लिए एग्जाम फरवरी 2024 में

UPSC ESE 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रियाः 6 सितंबर से शुरू

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 26 सितंबर 2023 तक 

  • आवेदन में सुधार करने का मौकाः 27 सितंबर से 3 अक्टूबर 2023 तक 

Featured Video Of The Day
Parliament BREAKING: BJP सांसदों पर हुए हमले में Rahul Gandhi के खिलाफ होगी FIR | Pratap Sarangi
Topics mentioned in this article