UPSC ESE Mains 2024 DAF Form: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी ईएसई मेन एग्जामिनेशन (ESE Mains 2024) के लिए डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म (DAF) जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा पास की है, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर DAF फॉर्म भर सकते हैं. इस फॉर्म को भरने वाले उम्मीदवार ही यूपीएससी ईएसई मेन एग्जाम 2024 पर्सनैलिटी टेस्ट में भाग ले सकते हैं. डीएएफ फॉर्म 21 अगस्त 2024 तक भरे जाएंगे. UPSC ESE Mains 2024 DAF Form: डायरेक्ट लिंक
यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजित की गई थी और इसके नतीजे 30 जुलाई को घोषित किए गए थे. आयोग ने कहा कि क्वालीफायड उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 के पर्सनैलिटी टेस्ट में भाग लेने के लिए डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म (डीएएफ) भरना होगा, जो संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट (https://upsconline.nic.in) पर 12 अगस्त 2024 से 21 अगस्त 2024 तक सायं 6:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा.
यूपीएससी ईएसई मेन डीएएफ फॉर्म 2024 कैसे भरें | How to fill UPSC ESE mains DAF form 2024
सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर Notice Engineering Services (Main) Examination, 2024 लिंक पर क्लिक करें.
अगले पेज पर Engineering Services (Main) Examination, 2024 पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
यहां नोटिस को पढ़ने के बाद https://upsconline.nic.in लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद DAF FOR VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC लिंक पर क्लिक करें.
उसके बाद इंजीनियरी सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2024 के डीएएफ लिंक के क्लिक हियर लिंक पर क्लिक करें.
नए उम्मीदवार न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर खुद को रजिस्टर करें और पहले से रजिस्टर्ड उम्मीदवार ईमेल आईडी और ओटीपी या पासवर्ड दर्ज करें.
अब डीएएफ फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद सबमिट कर दें.
Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान