UPSC ESE Interview Date 2021: इस दिन होगा यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम का इंटरव्यू राउंड, पढ़ें शेड्यूल

UPSC ESE Interview Date 2021: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा (Engineering Services Examination 2021) की इंटरव्यू यानी पर्सनैलिटी टेस्ट 2021 की तारीख आयोग द्वारा जारी कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जारी शेड्यूल के अनुसार 28 फरवरी से शुरू होगा पर्सनैलिटी टेस्ट राउंड
नई दिल्ली:

UPSC ESE Interview Date 2021: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा (Engineering Services Examination 2021) की इंटरव्यू यानी पर्सनैलिटी टेस्ट 2021 की तारीख आयोग द्वारा जारी कर दी गई है. संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission, UPSC) के की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा के इंटरव्यू को 28 फरवरी से 17 मार्च 2022 तक आयोजित किया जाएगा. जिन भी उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा मेंस की परीक्षा के पास किया गया है, उन्हें पर्सनैलिटी टेस्ट से गुजरना होगा. पर्सनैलिटी टेस्ट के एडमिट कार्ड भी जल्द अपलोड कर दिए जाएंगे.

पर्सनैलिटी टेस्ट के समय उम्मदीवारों को आयु, शैक्षिक योग्यता, समुदाय, बेंचमार्क विकलांगता (जहां लागू हो) आदि से संबंधित अपने दस्तावेजों को दिखना होगा. उम्मीदवार यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा व्यक्तित्व परीक्षण के शेड्यूल को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज 2021 परीक्षा के तहत कुल 226 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. मेंस परीक्षा का आयोजन 21 नवंबर 2021 को किया गया था. वहीं प्रीलिम्स 18 जुलाई 2021 को हुई थी. ये परीक्षा सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग श्रेणियों (Civil, Mechanical, Electrical, Electronics & Telecommunication Engineering categories) के लिए हो रही हैं

UPSC ESE 2022 प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड भी हुए जारी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स परीक्षा (ESE) 2022 के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इस वर्ष ESE Exam देने वाले हैं. वो आयोग की वेबसाइट पर जाकर प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें. यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स परीक्षा (ESE) का आयोजन 20 फरवरी, 2022 को किया जाना है. इस परीक्षा को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक की होगी. वहीं दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक दूसरा पेपर होगा. 

Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: CJI Sanjiv Khanna ने Champions Trophy और Cricket खेलने पर क्या कहा? | Sports
Topics mentioned in this article