UPSC ESE Exam Date 2022: इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा का शेड्यूल जारी, जल्द डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

IES Preliminary Exam Admit Card को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. परीक्षा से कम से कम 20 दिनों के भीतर यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज एडमिट कार्ड 2022 जारी होने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UPSC ESE 2022 Admit Card: जल्द जारी कर दिया जाएगा एडमिट कार्ड
नई दिल्ली:

UPSC Engineering Services Exam Date 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा शेड्यूल (Engineering Services (Preliminary) Examination, 2022) जारी कर दिया है. UPSC की ओर से जारी की गई अधिसूचना में यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के सिलेबस (UPSC ESE Syllabus) और परीक्षा के समय की जानकारी दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने भी यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा 2022 के लिए आवेदन किया है, वो इस नोटिफिकेशन को एक बार जरूर देखें और परीक्षा की तैयारी में लग जाएं. 

यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा कब है (UPSC ESE Exam 2022 Date)

यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी, 2022 को किया जाना है. इस परीक्षा को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक की होगी. इस पेपर की अवधि 2 घंटे की होगी और ये कुल 200 अंकों का होगा. वहीं दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक दूसरा पेपर होगा. इसकी अवधि 3 घंटे की होगी और 300 अंकों की ये परीक्षा होगी.

इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का सिलेबस (UPSC ESE Syllabus)

इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा का पेपर दो पालियों में होगा. पहली पाली में होने वाली परीक्षा में सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग, एप्टीट्यूड पेपर (पेपर- I) (उद्देश्य) से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा में सिविल, यांत्रिक, विद्युत, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार। इंजीनियरिंग (अनुशासन विशिष्ट पेपर) (पेपर- II) (उद्देश्य) होंगे. 

एडमिट कार्ड कब होंगे जारी (UPSC ESE Admit Card 2022)

IES Preliminary Exam Admit Card को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. परीक्षा से कम से कम 20 दिनों के भीतर यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज एडमिट कार्ड 2022 को जारी किया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है की जनवरी महीने के अंत तक ये जारी हो जाएंगे. 

आपको बता दें कि  इस परीक्षा भर्ती परीक्षा के आधार पर UPSC कुल 247 रिक्तियों को भरेगा.

Featured Video Of The Day
Supreme Court on UP Madrasa: UP के मदरसों को बड़ी राहत, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?