UPSC ESE Admit Card 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स परीक्षा (ESE) 2022 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इस वर्ष ESE Exam देने वाले हैं. वो आयोग की वेबसाइट पर जाकर प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें. यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स परीक्षा (ESE) का आयोजन 20 फरवरी, 2022 को किया जाना है. इस परीक्षा को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक की होगी. वहीं दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक दूसरा पेपर होगा.
इस तरह से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. यहां पर Admit Card का लिंक दिया गया होगा. इस लिंक पर क्लिक कर दें. एक नया पेज खुल जाएगा. यहां पर E-Admit Cards for various Examinations of UPSC लिंक दिया होगा. इस लिंक पर जाते ही UPSC Engineering Service Examination 2022 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन दिख जाएगा. यहां से आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें. उम्मीदवार 15 दिनों के भीतर यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज एडमिट कार्ड 2022 को डाउनलोड कर लें.
यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2022 के जरिए कुल 247 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का सिलेबस (UPSC ESE Syllabus)
इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा का पेपर दो पालियों में होगा. पहली पाली में होने वाली परीक्षा में सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग, एप्टीट्यूड पेपर (पेपर- I) (उद्देश्य) से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा में सिविल, यांत्रिक, विद्युत, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार। इंजीनियरिंग (अनुशासन विशिष्ट पेपर) (पेपर- II) (उद्देश्य) होंगे.
पहले पेपर की अवधि 2 घंटे की होगी और ये कुल 200 अंकों का होगा. वहीं दूसरी पाली में होने वाले पेपर की अवधि 3 घंटे की होगी और ये 300 अंकों का होगा.