UPSC ESE 2025 Registration: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 के लिए अप्लाई करने की आज, 22 नवंबर 2024 अंतिम तारीख है. ऐसे में जो उम्मीदवार यूपीएससी ईएसई 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आज शाम 6 बजे से पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से आवेदन जमा करें. वहीं उम्मीदवार 23 से 29 नवंबर 2024 तक अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे. इससे पहले यूपीएससी ईएसई 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2024 थी, जिसे आयोग ने 22 नवंबर 2024 के लिए बढ़ाई थी. वहीं आयोग ने रिक्तियों की संख्या भी बढ़ाकर 457 कर दी है. UPSC ESE 2025 Registration: डायरेक्ट लिंक
BPSC 70th CCE प्रीलिम्स परीक्षा 2024, 13 और 14 दिसंबर को, एडमिट कार्ड के लिए Direct Link
UPSC ESE 2025: आवेदन शुल्क
यूपीएससी ईएसई 2025 के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
UPSC ESE 2025: आयु सीमा
यूपीएससी ईएसई के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट मिलेगी.
UPSC ESE 2025: शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
UPSC ESE 2025: चयन प्रक्रिया
यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 की चयन प्रक्रिया के तीन चरण होंगे. पहला चरण प्रीलिम्स परीक्षा का दूसरा चरण मेंस परीक्षा और अंतिम एवं तीसरा चरण इंटरव्यू का होगा.
ईएसई प्रीलिम्स परीक्षा जून में
यूपीएससी ईएसई 2025 प्रीलिम्स परीक्षा 8 जून 2025 को होगी. परीक्षा दो सत्र में होगी. पहले सत्र की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक वहीं दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. यूपीएससी ईएसई मेंस परीक्षा 2025 का आयोजन 10 अगस्त 2025 को किया जाएगा. यूपीएसई ईएसई प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार ही मेंस परीक्षा में भाग ले सकते हैं.
दो पेपर होंगे
ईएसई परीक्षा में दो पेपर होंगे. पहला पेपर जनरल स्टडीज एंड इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड का होगा. वहीं दूसरा पेपर सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिकल और इलेक्ट्ऱिनकल एंड कम्युनिकेशन का होगा. यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी.
यूपीएसई ईएसई 2025 के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply for UPSC ESE 2025 )
सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
इसके बाद न्यू कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
इसके बाद वन टाइम पासवर्ड (OTR) जनरेट करें.
लेटेस्ट नोटिफिकेशन टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.