UPSC EPFO पर्सनल असिस्टेंट के 335 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 7 मार्च से, डिग्री जरूरी

UPSC EPFO Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में पर्सनल असिस्टेंट के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है. यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू होगी,

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPSC पीएफओ पर्सनल असिस्टेंट के 335 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 7 मार्च से
नई दिल्ली:

UPSC EPFO Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में पर्सनल असिस्टेंट के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है. आयोग ने ईपीएफओ पर्सनल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी कर दिया है. यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू होगी, जो 27 मार्च तक चलेगी. इस परीक्षा के जरिए पर्सनल असिस्टेंट के कुल 335 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2024 के लिए 27 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी ईपीएफओ के लिए आवेदन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम में भरे जाएंगे. अन्य किसी माध्यम में आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 

UPSC ने निकाली 120 पद पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये

UPSC Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 7 मार्च 2024 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 27 मार्च 2024 तक 

UPSC Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2024 अभियान के जरिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में पर्सनल असिस्टेंट के कुल 335 पदों को भरा जाएगा, जिसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 132, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 32, ओबीसी के लिए 87, एससी के लिए 48, एसटी के लिए 24 और पीडब्ल्यूडी के लिए 12 पद हैं.

UPSC Recruitment 2024: सेलेक्शन प्रोसेस

आयोग ने ईपीएफओ परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं की है. आपको बता दें कि इस परीक्षा के तीन चरण होंगे. पहला चरण लिखित परीक्षा का होगा. इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड से गुजरना होगा. इसके बाद अंतिम और फाइनल चरण मेडिकल परीक्षण का होगा.  

Advertisement

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

UPSC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

यूपीएससी की पर्सनल असिस्टेंट नौकरी के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होने के साथ स्टेनो और टाइपिंग की जानकारी होनी चाहिए. 

Advertisement

UPSC Recruitment 2024: उम्र सीमा

यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए यूआर और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार की उम्र 30 साल होनी चाहिए. वहीं ओबीसी वर्ग के लिए 33 साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार के लिए 35 साल और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवार के लिए 40 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को छूट है. 

Advertisement

Sarkari Naukri 2023: हरियाणा में दसवीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, 13, 536 पदों के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म

Advertisement

UPSC EPFO Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब आवेदन फॉर्म भरें. 

  • इसके बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें. 

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन सबमिट कर दें.

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Bhuwan Ribhu ने बाल विवाह के खिलाफ प्रतिज्ञा ली | NDTV India