UPSC इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2022 पर्सनैलिटी टेस्ट का शेड्यूल जारी, 13 सितंबर से होंगे शुरू

UPSC ESE 2022 Personality Test: यूपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, पर्सनैलिटी टेस्ट (UPSC ESE 2023 interview PT 2022)  13 सितंबर से आयोजित किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
UPSC इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2022 पर्सनैलिटी टेस्ट का शेड्यूल जारी
नई दिल्ली:

UPSC Engineering Services Main 2022 Personality Test: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा मुख्य लिखित परीक्षा 2023 को लेकर एक महत्वूपूर्ण नोटिस जारी किया है. आयोग ने यूपीएससी ईएसई 2023 पर्सनैलिटी टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग सेवा मुख्य में क्वालीफाई हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पर्सनैलिटी टेस्ट का शेड्यूल चेक कर सकते हैं. आयोग ने यूपीएससी ईएसई 2023 पीटी को लेकर एक नोटिस भी अपनी साइट पर जारी किया है. नोटिस में कहा कि यूपीएससी द्वारा 7 अगस्त, 2023 को घोषित इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा, 2023 के परिणामों के आधार पर, आयोग ने इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा के लिए बुधवार, 13 सितंबर से पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) शुरू करने का निर्णय लिया है. आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपीएससी ईएसई 2023 पर्सनैलिटी टेस्ट 13 सितंबर को सुबह से शुरू किया जाएगा. यूपीएससी ईएसई 2023 पर्सनैलिटी टेस्ट सुबह 9.00 बजे और दोपहर 1.00 बजे होगा. उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट की तारीख या समय में बदलाव का अनुरोध करने की अनुमति नहीं है. 

BPSC 32nd बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा, इस वर्ग के लिए घटाई गई वैकेंसी, लेटेस्ट अपडेट 

यूपीएससी ईएसई 2023 पीटी राउंड के लिए कुल 303 उम्मीदवारों को चुना गया है. आधिकारिक अधिसूचना में कहा, ''पीटी 303 उम्मीदवारों का शेड्यूल, उनके रोल नंबर, तिथि और साक्षात्कार के सत्र की जानकारी नीचे दी गई है. पूर्वाह्न सत्र के लिए रिपोर्टिंग समय 0900 घंटे और दोपहर के सत्र के लिए 1300 घंटे है. शेष उम्मीदवारों के लिए पीटी शेड्यूल उचित समय पर अपलोड किया जाएगा.'' 

BPSC Teacher Bharti 2023: खुल गई ऑब्जेक्शन विंडो, आपत्ति 7 सितंबर तक दर्ज कराएं, ऐसे करना होगा Apply

ई-समन लेटर

इन 303 उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) के लिए ई-समन लेटर आयोग जल्द ही जारी करेगा. इसे उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे. 

Advertisement

BPSC TRE डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार की खबर, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

रेल किराया 

यूपीएससी ईएसई पर्सनैलिटी टेस्ट में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को ट्रैवल का किराया भी जाएगा, जो केवल द्वितीय/स्लीपर श्रेणी ट्रेन किराया (मेल एक्सप्रेस) तक ही सीमित होगा.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
US Elections 2024: Trump और Harris के भविष्य का फैसला मतपेटियों में बंद होना शुरू