UPSC CSE Result 2024: सेकेंड टॉपर हर्षिता गोयल ने बताई अपनी सफलता की कहानी, मां को खोने के बाद पिता ने संभाला पूरा घर

UPSC Success Story: एनडीटीवी से बातचीत में सेकेंड टॉपर हर्षिता गोयल ने बताया कि उन्हें ये सफलता तक पहुंचने के लिए कितना मेहनत करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UPSC CSE Result 2024
नई दिल्ली:

UPSC CSE Result 2024:  UPSC ने 22 अप्रैल को यूपीएससी सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है. यूपीएससी सिविल सर्विस में शक्ति दुबे ने रैंक 1 हासिल किया है. वहीं हर्षिता गोयल दूसरे स्थान पर हैं. आपको बता दें इस साल सिविल सेवा परीक्षा 2024 में कुल 1,009 उम्मीदवार पास हुए हैं. इसमें जनरल कैटेगरी के 335, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 109, एससी कैटेगरी के 160 और एसटी कैटेगरी के 87 उम्मीदवार हैं. हर्षिता गोयल की माता का निधन हो चुका है, उनके पिता ने ही मां बनकर सबकुछ संभाला. एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने बताया कि यह यकीन कर पाना ही मेरे लिए मुश्किल है कि मैने दूसरा रैंक हासिल किया है. 

तैयारी के लिए हर्षिता ने दिया टिप्स

वह बताती हैं कि पढ़ाई करना से ज्यादा जरूरी है, लगातार पढ़ाई करना और रोजाना निर्धारित समय पर पढ़ाई करें. पढ़ते-पढ़ते आपको पढ़ने  का मन ना करें तो ब्रेक लीजिए. दूसरों से आपका मुकाबला नहीं आपको सही और गलत का भी पता होता है. उन्होंने बताया कि वह सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन एक सिमित समय तक.केवल काम की चीजों के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती हैं. 

हर्षिता गोयल का एजुकेशन

हर्षिता गोयल ने महाराजा शिवाजी राव यूनिवर्सिटी, वडोदरा से बी.कॉम की पढ़ाई की है. हर्षिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) भी हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता चाहते थे कि वे UPSC परीक्षा दें और CA बनने के बाद उन्हें भी लगा की उन्हें UPSC की परीक्षा देनी चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें-UPSC CSE Topper: यूपीएससी परीक्षा में कन्नोज के मयंक त्रिपाठी ने हासिल किया 10वीं रैंक, IRS की ले रहे थे ट्रेनिंग

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Saudi Visit: Jeddah Airport पर 21 तोपों की सलामी, F-15 का सुरक्षा घेरा | News Headquarter