UPSC CSE Prelims 2024: कुल 400 अंक की होती है सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा,  CSAT पेपर के लिए 33% चाहिए

UPSC 2024: यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा कुल 400 अंकों की होती है. पेपर 1 200 अंक का और पेपर 2 200 अंक का. प्रारंभिक परीक्षा का पेपर 2 एक क्वालीफाइंग पेपर होता है, जिसमें न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक 33% निर्धारित किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UPSC CSE Prelims 2024: कुल 400 अंक की होती है सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा
नई दिल्ली:

UPSC CSE Prelims 2024 Exam : 16 जून को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाना है. इस परीक्षा के लिए आयोग ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जो संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. यूपीएससी सीएसई परीक्षा को दुनिया की कठिनतम परीक्षाओं में से एक कहा जाता है. इस परीक्षा के तीन चरण होते हैं-प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू. यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा कुल 400 अंकों की होती है. पेपर 1 200 अंक का और पेपर 2 200 अंक का. सीएसई प्रीलिम्स क्वालीफाइ करने के बाद ही आईएएस, आईपीएस परीक्षा के अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में जाया जा सकता है. 

UPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का काउंटडाउन शुरू, रिपोर्टिंग टाइम, ड्रेस कोड के साथ जानिए आयोग के निर्देश 

यूपीएससी सीएसई आईएएस चयन प्रक्रिया का पहला चरण है जो कि क्वालिफाइंग नेचर का है. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे. आईएएस पेपर पैटर्न के अनुसार, उम्मीदवारों को पेपर 1 के लिए यूपीएससी आईएएस कट ऑफ 2024 को पूरा करना होगा जबकि पेपर 2 यानी सीसैट पेपर के लिए कटऑफ 200 अंकों में से 33% निर्धारित किया गया है जो लगभग 66 अंक है.

SSC Phase 12 Admit Card: एसएससी फेज XII एप्लिकेशन स्टेट्स लिंक एक्टिव, अब जारी होगा एडमिट कार्ड 

यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स में पास होने के लिए कितने अंक जरूरी है के लिए पिछले साल के कटऑफ को जान लेना चाहिए. पिछले साल सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 38 सवालों का जवाब देकर पास हुए थे. वहीं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवार 34 सवाल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार 37 सवाल, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों ने 24 सवालों का जवाब दिया था. 

Advertisement

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: क्या आज Virat Kohli बनाएंगे रिकॉर्ड? | Shami ने घटाया 9 किलो वजन | Sports News
Topics mentioned in this article