UPSC CSE Prelims 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए कल तक भरे जाएंगे फॉर्म, upsc.gov.in से करें अप्लाई

UPSC CSE 2023: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा देना चाहते हैं, लेकिन अब तक इसके लिए अप्लाई नहीं किया है, तो जल्दी करें. यूपीएससी सीएसई रजिस्ट्रेशन विंडो को कल बंद कर देगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
UPSC CSE Prelims 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए कल तक भरे जाएंगे फॉर्म
नई दिल्ली:

UPSC CSE 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा  (UPSC CSE Prelims 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को कल, 21 फरवरी को बंद कर देगा. जो उम्मीदवार आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS)और आईएफएस (IFS) परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in पर जाएं और आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करें. यूपीएससी 21 फरवरी को शाम 6 बजे सिविल सेवा परीक्षा (CSE 2023) प्रारंभिक 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा. 

सीएसई प्रीलिम्स 2023 फॉर्म इन वेबसाइटों पर

upsc.gov.in

https://upsconline.nic.in

UGC NET 2023: यूजीसी नेट परीक्षा कल से शुरू,  57 विषयों के लिए दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

इतना देना होगा शुल्क

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में विजा, मास्टर, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है. 

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 

यूपीएससी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 मई 2023 को किया जाएगा. इस परीक्षा के जरिए ए आईएएस, आईपीएस और आईएफएस सहित सिविल सेवाओं के कुल 1,105 रिक्तियों को भरा जाएगा. इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोग प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और पर्सनैलिटी टेस्ट व इंटरव्यू का आयोजन करता है.  

AISSEE 2023 Result: सैनिक स्कूल एंट्रेंस परीक्षा दी है, तो  aissee.nta.nic.in पर रिजल्ट चेक करने के लिए हो जाएं तैयार

सिविल सेवा एडमिट कार्ड

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन हफ्ते पहले जारी करेगा. यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे. यूपीएससी सीएसई का आयोजन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय वन सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) आदि में भर्ती के लिए किया जाता है.

Advertisement

CTET Result 2023: सीटीईटी रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट और जानिए पास होने के लिए चाहिए कितने अंक?

UPSC IAS Prelims 2023 Application Form: ऐसे करें आवेदन 

1.सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

3.अब, आवश्यक विवरण के साथ यूपीएससी सीएसई आवेदन पत्र भरें.

4.इसके बाद अनिवार्य दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

5.अब आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.


 

Featured Video Of The Day
Right To Education Act में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 5वीं-8वीं की परीक्षा में फेल होंगे छात्र!
Topics mentioned in this article