UPSC CSE Mains Admit Card 2023: यूपीएससी सिविल सेवा मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 15 सितंबर से आयोजित करेगा. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पैटर्न के हिसाब से यूपीएससी सीएसई मेंस एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन सप्ताह पहले जारी किया जाएगा. उम्मीदवार इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे. यूपीएससी सीएसई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.
Police Bharti 2023: अब इस राज्य में होगी सब इंस्पेक्टर की बंपर भर्ती, 480 पदों के लिए आवेदन शुरू
यूपीएससी सीएसई परीक्षा 15, 16, 17, 18, 23 और 24 सितंबर, 2023 को निर्धारित है. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी.
बता दें कि यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा 2023 के परिणाम 12 जून को घोषित किए गए थे, जिसमें कुल 14,624 उम्मीदवारों ने सीएसई मुख्य परीक्षा के लिए अस्थायी रूप से अर्हता प्राप्त की थी.
BPSC बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन, भाषा की परीक्षा, 8.10 लाख उम्मीदवार लेंगे भाग
यूपीएससी सीएसई मेन्स एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें | How to download UPSC CSE Mains admit card 2023
upsc.gov.in पर जाएं.
अब, परीक्षा और फिर सक्रिय परीक्षाओं पर जाएं.
सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2023 खोलें और फिर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक खोलें.
अपनी साख दर्ज करें और लॉगिन करें.
सीएसई मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.