UPSC CSE Final Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम, 15 अप्रैल तक आने की उम्मीद, लेटेस्ट अपडेट  

UPSC CSE Final Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू राउंड 4 जनवरी से शुरू है, जो आज समाप्त हो रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि इस साल यूपीएससी सीएसई 2023 का फाइनल रिजल्ट इस महीने जारी कर दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

UPSC CSE Final Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा हर साल आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) बनने के लिए सिविस सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस साल की यूपीएससी सीएसई परीक्षा 16 जून को होनी है. लेकिन इससे पहले पिछले साल के यूपीएससी सीएसई नतीजे 2023 जारी किए जाएंगे. साल 2023 की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर से 24 सितंबर तक किया गया था. फिलहाल सीएसई चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण यानी इंटरव्यू चल रहा है. यूपीएससी सीएसई का इंटरव्यू राउंड 4 जनवरी 2024 से 9 अप्रैल 2024 तक चलना है, जो आज समाप्त हो जाएगा. इसके बाद यूपीएससी द्वारा रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. उम्मीद है कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट 15 अप्रैल 2024 तक जारी कर दिया जाए. पिछले साल यूपीएससी सीएसई रिजल्ट 2022 के नतीजे 23 मई को जारी किए गए थे. इस परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया था. उन्हें सिविल सर्विस एग्जामिनेशन 2022 में फर्स्ट रैंक हासिल की थी. वहीं गरिमा लोहिया दूसरे और उमा हरीती एन तीसरा स्थान पर रहीं. 

UPSC बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 145 से अधिक पद, जानें जरूरी योग्यता, उम्र के साथ आवेदन की प्रक्रिया

यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जाता है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी सिविल सेवा 2023 परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि अभी तक आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा फाइनल रिजल्ट की डेट और टाइम की कोई जानकारी साझा नहीं की है.

UPSC न्यू भर्ती नोटिफिकेशन, असिस्टेंट प्रोफेसर सहति अन्य पद, सैलरी मिलेगी 2 लाख से ऊपर 

यूपीएससी धौलपुर हाउस, नई दिल्ली में आईएएस इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है. इंटरव्यू के बाद यूपीएससी सिविल सेवा 2023 की अंतिम रैंकिंग और सफल उम्मीदवारों का विवरण जारी करेगा. यूपीएससी सीएसई रिजल्ट 2023 आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ के रूप में ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा रिजल्ट कैसे चेक करें  |  How to check UPSC Civil Service Exam Result 2023

  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर वाइट्स न्यू सेक्शन पर जाएं. 

  • अब फिर “Result: Civil Services Final Examination, 2023” लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर यूपीएससी सिविल सेवा फाइनल रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अब परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लें.

BOI Recruitment 2024: बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, पूरी जानकारी यहां

Featured Video Of The Day
NDTV NRI Punjab News: Amritsar में ब्लास्ट और बवाल से Georgia में 11 पंजाबियों की मौत तक