UPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स 2024 एग्जाम में उम्मीदवारों का 30 मिनट पहले पहुंचना Mandatory

UPSC Prelims: यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स पेपर-I सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगा. ऐसे में उम्मीदवारों को सुबह की पाली के लिए 9 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना होगा. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
UPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स 2024 एग्जाम में उम्मीदवारों का 30 मिनट पहले पहुंचना Mandatory
नई दिल्ली:

UPSC CSE 2024: रविवार, 16 जून को यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन देश भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा हर साल यह परीक्षा आयोजित की जाती है. आयोग ने बीते हफ्ते ही यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, जो यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध हैं. यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. इस परीक्षा को आम बोल चाल में आईएएस की परीक्षा आईपीएस परीक्षा भी कहा जाता है. 

Advertisement

UPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का काउंटडाउन शुरू, रिपोर्टिंग टाइम, ड्रेस कोड के साथ जानिए आयोग के निर्देश 

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इस परीक्षा के लिए निर्धारित समय से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है. यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स पेपर-I सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगा.वहीं यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स पेपर-II दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. ऐसे में सुबह की पाली के लिए 9 बजे और दोपहर की पाली के लिए 2 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना होगा. यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा 2024 में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड का होना जरूरी है. एग्जाम हॉल में ई-एडमिट कार्ड (प्रिंट आउट) के साथ-साथ मूल फोटो पहचान पत्र अवश्य लेकर जाएं.

UPSC CSE Prelims 2024: कुल 400 अंक की होती है सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा,  CSAT पेपर के लिए 33% चाहिए

Advertisement

मुंबई में 36 केंद्रों पर परीक्षा

यह परीक्षा मुंबई में कुल 36 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 14 हजार 509 परीक्षार्थी शामिल होंगे. केंद्रीय लोक सेवा आयोग द्वारा जारी लिखित अधिसूचना के अनुसार, "उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे (30 मिनट) पहले अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है। मुंबई शहर जिले के सभी उम्मीदवारों को केंद्रीय लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार आधे घंटे (30 मिनट) पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना चाहिए.

Advertisement

DSSSB परीक्षा का शेड्यूल जारी, पिछले साल की भर्ती, वार्डर, स्पीच थेरेपिस्ट के 863 पद

Featured Video Of The Day
18th Lok Sabha News: आपातकाल पर प्रस्ताव से Congress नाराज, लोकसभा अध्यक्ष OM Birla को लिखा पत्र
Topics mentioned in this article