UPSC Mains Exam 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन कल यानी 20 सितंबर से किया जा रहा है. परीक्षा 20 सितंबर से शुरू होकर 29 सितंबर 2024 तक चलेगी. परीक्षा में भाग ले रहे उम्मीदवारों के लिए एग्जाम की तैयारी दुरुस्त रखने के साथ यह जरूरी है कि उन्हें एग्जाम टाइमिंग के साथ सिविल सेवा मुख्य परीक्षा पेपर के घंटे की जानकारी हो. कारण कि आप टाइम लिमिट में पेपर खत्म नहीं करते हैं तो यूपीएससी की सारी तैयारी बेकार हो जाएगी.
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2024 दो शिफ्ट में होगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. इस परीक्षा में वे ही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2024 क्वालीफाई की है.
Google में मिला जमुई के युवक को ₹2.07 करोड़ का पैकेज, पटना से किया B.Tech - जानें सक्सेस स्टोरी
प्रत्येक पेपर तीन घंटे का
आपको बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 में नौ पेपर होंगे. प्रत्येक पेपर तीन घंटे के लिए होगा. निबंध पेपर को छोड़कर परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. 21 सितंबर को उम्मीदवार पहली पाली में सामान्य अध्ययन पेपर-1 और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन पेपर-2 में भाग लेंगे. 22 सितंबर को सामान्य अध्ययन पेपर-3 और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन पेपर-4 की परीक्षा होगी. 23 सितंबर को इंडियन लैंग्वेज का पेपर और अंग्रेजी का पेपर पहली और दूसरी पाली में आयोजित किए जाएंगे. 28 सितंबर को अंतिम परीक्षा में सुबह ऑप्शनल विषय का पेपर-1 और दोपहर में ऑप्शनल विषय का पेपर-2 की परीक्षा होगी.
Google Jobs: गूगल में नौकरी, तो सेट है लाइफ, बेहतरीन सैलरी के साथ एम्प्लॉई के लिए बेहिसाब सुविधाएं
यूपीएससी मेंस एडमिट कार्ड 2024
यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) मेंस परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार इसे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि है तो उम्मीदवार उसमें सुधार के लिए तुरंत आयोग से संपर्क करें. एग्जाम सेंटर पर प्रवेश पाने के लिए ई-एडमिट कार्ड की एक फोटो कॉपी और एक मूल फोटो पहचान पत्र, जिसका नंबर एडमिट कार्ड पर अंकित है, ले जाना अनिवार्य है.
सीएसई के लिए कुल 1,056 रिक्तियां
इस साल यूपीएससी ने सीएसई के लिए कुल 1,056 रिक्तियों की घोषणा की है, साथ ही भारतीय वन सेवा (आईएफओएस) परीक्षा के लिए 150 रिक्तियां भी घोषित की हैं. ये संख्या पिछले साल की 1,105 रिक्तियों की तुलना में थोड़ी कम है.