UPSC CDS Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन का रिजल्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. यूपीएससी सीडीएस (1) 2022 परीक्षा में कुल 164 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं. यूपीएससी सीडीएस 1 मेरिट लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, ''विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए तीन लिस्टों में कुछ सामान्य उम्मीदवार हैं. सरकार द्वारा सूचित रिक्तियों की संख्या भारतीय सैन्य अकादमी के लिए 100, भारतीय नौसेना अकादमी के लिए 22 और वायु सेना अकादमी के लिए 32 है.''
UPSC CDS 1 2022 Final Result: इस लिंक से करें चेक
आयोग ने भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा में 2,612, 933 और 616 उम्मीदवारों की सिफारिश की थी. यूपीएससी ने बताया कि सेना मुख्यालय द्वारा इन उम्मीदवारों की जन्म तिथि और शैक्षिक योग्यता के सत्यापन की प्रक्रिया अभी चल रही है.
भारतीय सैन्य अकादमी: टॉपर्स
रैंक रोल नंबर नाम
1 6400947 तुषार
2 0813186 यश मल्हान
3 0803648 अमित प्रकाश
4 8500057 नीरज कापरी
5 2603487 अभिषेक अग्रवाल
भारतीय नौसेना अकादमी: टॉपर्स
रैंक रोल नंबर नाम
1 0502411 आर्यन विनायक अवस्थी
2 1701045 क्षितिज शर्मा
3 1000495 शास्वत तिवारी
4 0501780 आदित्य रंजन यादव
5 0815180 तरुण
UPSSSC PET Result 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट का इंतजार हुआ खत्म, आज जारी होंगे नतीजे
वायु सेना अकादमी: टॉपर्स
रैंक रोल नंबर नाम
1 1402999 राजेंद्र सिंह महर
2 1104814 आयुष सैनी
3 1500747 शुभम कुमार
4 0809314 खुश सिंह
5 6603440 प्रणव कुलकर्णी
IBPS SO Recruitment 2022: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर आवेदन की आज है अंतिम तारीख, जल्द करें