UPSC CDS 1 फाइनल रिजल्ट 2022 घोषित, upsc.gov.in से डाउनलोड करें

UPSC CDS 1 2022 Final Results: संघ लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस परीक्षा (1) का रिजल्ट जारी कर दिया है. CDS 1 परीक्षा दे चुके उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल साइट upsc.gov.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
UPSC CDS 1 फाइनल रिजल्ट 2022 घोषित, upsc.gov.in से डाउनलोड करें
नई दिल्ली:

UPSC CDS Exam (I) 2022: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस परीक्षा (1) का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट  upsc.gov.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. सभी उम्मीदवार जो यूपीएससी सीडीएस 2022 (UPSC CDS 2022) में उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट पीडीएफ फाइल के रूप में वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 1 के जरिए कुल 187 भर्तियां होंगी. इसमें पुरुषों के लिए 117वें शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स में 170 रिक्तियां और 31वें शॉर्ट सर्विस कमीशन महिला (गैर-तकनीकी) कोर्स में 17 रिक्तियां हैं.

UCEED, CEED 2023 परीक्षाओं के लिए आज जारी होगा एडमिट कार्ड,  आईआईटी बांबे करेगा जारी 

यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 1 (UPSC CDS Exam 1) के लिए रिक्तियों की संख्या के मुकाबले कुल 198 उम्मीदवारों ने परीक्षा क्वालीफाई की है, जिनमें 135 पुरुष और 63 महिलाएं हैं. शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (Short Service Commission Course) अप्रैल में शुरू किया जाएगा. यूपीएससी सीडीए 1 रिजल्ट में उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट, क्वालिफायड उम्मीदवारों का रोल नंबर और नाम दिया गया है. 

Advertisement

Rajasthan Board Exam 2023: राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं मार्च महीने में शुरू होंगी, यहां देखें पूरा शेड्यूल   

Advertisement

यूपीएससी ने कहा कि उम्मीदवारों के अंक  यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल रिजल्ट 2022 (UPSC CDS 1 Final Result 2022) की घोषणा के 15 दिनों के भीतर उपलब्ध होंगे. यूपीएससी सीडीएस 1 के फाइनल अंक 30 दिनों के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे, उम्मीदवार उस समय सीमा के भीतर अपने अंकों की जांच कर सकेंगे. यूपीएससी वेबसाइट पर गैर-अनुशंसित उम्मीदवारों के अंक भी जारी करेगा.

Advertisement

JEE Main 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुली, 14 जनवरी तक करें फॉर्म में सुधार 

Advertisement

यूपीएससी ने फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार करते समय मेडिकल परीक्षा के नतीजों पर विचार नहीं किया है. अगले चरण में उम्मीदवार की जन्म तिथि और शैक्षणिक योग्यता का वेरिफिकेशन सेना मुख्यालय (Army Headquarters) में किया जाएगा. 

UPSC CDS Exam (I) 2022: फाइनल रिजल्ट ऐसे चेक करें

1.सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर UPSC CDS (I) 2022 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

3.अब रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसमें अपने नाम को सर्च करें. 

4.उम्मीदवार यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल रिजल्ट को डाउनलोड करें.

5.अब रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालें और भविष्य के लिए संभाल कर रखें. 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: Gaza में आखिरकार युद्धविराम लागू, हमास ने इजरायल के बंधकों को रिहा किया