UPSC CAPF Recruitment 2022: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में 253 पदों पर मौका, 20 साल के युवा इन पदों के लिए आवेदन करें

UPSC CAPF Recruitment 2022: यूपीएससी (UPSC) ने सीआईएसएफ (CISF), बीएसएफ ( BSF), सीआरपीएफ (CRPF), आईटीबीपी (ITBP) और एसएसबी (SSB) में कुल 253 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 10 मई तक चलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
UPSC CAPF Recruitment 2022: यूपीएससी ने निकाली 253 पदों पर रिक्तियां
नई दिल्ली:

UPSC CAPF Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ( (Central Armed Police Forces) के पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के तहत, यूपीएससी (UPSC) सीआईएसएफ (CISF), बीएसएफ ( BSF), सीआरपीएफ (CRPF), आईटीबीपी (ITBP) और एसएसबी (SSB) के कुल 253 रिक्तियों को भरेगा. यूपीएससी के इस भर्ती अभियान में रुचि रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 
यूपीएससी राज्य की सेना में विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए सीएपीएफ सहायक कमांडेंट परीक्षा का आयोजन करेगा. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देंखें. इस लिंक पर क्लिक कर के भी नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)

बीएसएफः 66 पद

सीआरपीएफः 29 पद

सीआईएसएफः 62 पद

आईटीबीपीः 14 पद

एसएसबीः 82 पद

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री या समकक्ष योग्यता का होना आवश्यक है.  

आयु सीमा (Age Limit)

एक उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त, 2022 को न्यूनमत 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यानी उसका जन्म 2 अगस्त 1997 और 1 अगस्त 2002 के बीच होना चाहिए. पुरुष और महिला दोनों ही यूपीएससी सीएपीई 2022 परीक्षा में भाग ले सकते हैं.

सैलरी (Salary)

उम्मीदवारों को यूपीएससी सीएपीई सहायक कमांडेंट पद पर ग्रेड पे 5400 रुपये, बेसिक पे 15,600 रुपये, डीए के तौर पर 26,250 रुपये और एकमुश्त सैलरी के रूप में 51,480 रुपये मिलेगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें ः Sarkari Naukri: RPSC Recruitment 2022: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली 6 हजार पदों पर वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया 5 मई से शुरू होगी

Advertisement

Sarkari Naukri: एसएससी ने निकाली 3603 पदों पर बंपर वैकेंसी, आवेदन के लिए बचे है तीन दिन, जल्दी करें

Advertisement

Sarkari Naukri: ONGC Apprentices 2022:  ओएनजीसी अप्रेंटिस के 3000 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां करेगा, आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू

Advertisement

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

यूपीएससी सीएपीएफ रिक्तियों के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में विभाजित है. यूपीएससी पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगा. लिखित परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त, 2022 को किया जाएगा. इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं- पेपर 1 और पेपर 2. पेपर-1 की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और पेपर-2 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक तक आयोजित की जाएगी.

इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा और परीक्षा ऑफलाइन मोड में देनी होगी. परीक्षा का माध्यम इंग्लिश और हिंदी दोनों होगा. इस परीक्षा का आयोजन साल में एक बार किया जाता है.  

उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा. फिर योग्य उम्मीदवारों को एक शारीरिक परीक्षा देनी होगी. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET & PI) में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का चयन किया जाएगा. 

आवेदन शुल्क (Application Fee)

यूपीएससी के इस भर्ती अभियान के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी , एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को इन पदों के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

इच्टछुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा. आवेदन के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट  www.upsc.gov.in पर जाएं.  

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथिः 20 अप्रैल 2022 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथिः 20 अप्रैल 2022

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 10 मई 2022 तक 

सीएपीई परीक्षा की तिथिः 7 अगस्त 2022 को 


 

Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अपनी धरती से प्यार करने वाले अमेरिकी कबीले के सरदार सिएटल का ख़त पढ़ा है आपने?
Topics mentioned in this article