UPSC बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 145 से अधिक पद, जानें जरूरी योग्यता, उम्र के साथ आवेदन की प्रक्रिया 

UPSC Recruitment 2024: भारत सरकार की नौकरी भला कौन नहीं करना चाहता है, जिसमें जॉब की गारंटी के साथ अच्छी सैलरी और धाक भी है. यूपीएससी ने कुल 147 पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए 35 से 50 साल वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPSC बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 145 से अधिक पद
नई दिल्ली:

UPSC Recruitment 2024: भारत सरकार की नौकरी भला कौन नहीं करना चाहता है, जिसमें जॉब की गारंटी के साथ अच्छी सैलरी और धाक भी है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक व्यवस्था है जो भारत सरकार के लिए लोकसेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का संचालन करता है. यूपीएससी आए दिन नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाली है. यूपीएससी ने विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती के लिए नई भर्ती का नोटिफिकेशन न्यू भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यूपीएससी ने कुल 147 पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए 35 से 50 साल वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन मोड में करना होगा. सफल आवेदकों को वेतन मैट्रिक्स पर लेवल 11 तक मासिक वेतन मिलेगा. आपको बता दें कि यूपीएससी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 मार्च 2024 से शुरू है.

UPSC ने निकाली भर्ती, 147 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 35 से 50 वाले व्यक्ति योग्य

UPSC Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

साइंटिस्ट बी (मेकेनिकल): 1 पद

एंथ्रोपोलॉजिस्टः 1 पद

स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर ( एनिथिसियोलॉजी): 48 पद

स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर ( कार्डियो वैसिकुलर एंड थोरेसिस सर्जरी) : 05 पद

स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर ( नैनोटोलॉजी): 19 पद

स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर ( न्यूरोलॉजी) :  26 पद

स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर ( ऑब्स्ट्रेटिक्स एंड गाइनोकॉलॉजी): 20 पद

स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर ( फिजिकल मेडिसिन एंड रीहैबिटेशन) : 05 पद

असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियरः 04 पद

साइंटिस्ट बी (सिविल इंजीनियरिंग)  : 08 पद

साइंटिस्ट बी (इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रूमेंटेशन) : 03 पद

असिस्टेंट डायरेक्टर (सेफ्टी) : 07 पद

SSC GD Answer Key 2024: खुशखबरी! एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर-की जल्द होगा जारी, रिजल्ट अप्रैल-मई महीने में

UPSC Recruitment 2024: सैलरी

  • असिस्टेंट डायरेक्टर - 56100 से 177500 रुपये

  • स्पेशलिस्ट ग्रेड III - 67700 से 208700 रुपये

  • साइंटिस्ट - बी -  56100 से 177500 रुपये

  • एंथ्रोपोलॉजिस्ट- 56100 से 177500 रुपये

  • असिस्टेंट एग्जिक्यूटव इंजीनियर- 56100 से 177500 रुपये

BOI Recruitment 2024: बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, पूरी जानकारी यहां

UPSC Recruitment 2024: कैसा होगा चयन

आधिकारिक यूपीएससी भर्ती 2024 अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन एक भर्ती परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगा. भर्ती परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू में बुलाया जाएगा.  

UPSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

यूपीएससी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. हालांकि महिला उम्मीदवारों, एससी/एसटी उम्मीदवारों और बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों को इस शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है. भुगतान ऑनलाइन करना होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 दल बदलुओं को दिए टिकट | Khabron Ki Khabar