UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023: यूपीपीएससी स्टाफ नर्स भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) भर्ती परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आज, 29 सितंबर को समाप्त कर देगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. पहले इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2023 थी. इस भर्ती अभियान के जरिए नर्स के कुल 2240 पदों को भरा जाएगा. इसमें पुरुष स्टाफ नर्स के 171 पद और महिला स्टाफ नर्स के 2069 पद शामिल हैं. UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023: नोटिफिकेशन
BPSC चेयरमैन का ऐलान, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की OMR Sheets जल्द होगी जारी
UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023: कौन कर सकता है अप्लाई
मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से साइंस विषय में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो. जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा हो या नर्सिंग में बीएससी डिग्री प्राप्त हो. उत्तर प्रदेश नर्स और मिडवाइव्स काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो. 21 साल से 40 साल वाले महिला-पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
अनारक्षित आर्थिक कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपये है. वहीं एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 65 रुपये और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.
BPSC TRE रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट, कक्षा 1-5वीं का रिजल्ट 22 से 25 सितंबर तक होगा जारी
यूपीपीएससी स्टाफ नर्स भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें | How to apply for UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023
यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को 'ए-3/ई-1/2023, 21/08/2023' विज्ञापन संख्या मिलेगी.
आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुल जाएगा.
अपना पंजीकरण करें और सबमिट पर क्लिक करें.
एक बार हो जाने के बाद, खाते में लॉग इन करें.
आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.