UPPSC RO ARO Admit Card: यूपी आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें Download

UPPSC RO, ARO Admit Card: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO ARO) की प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की ऑफिशियल घोषणा कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
UPPSC RO ARO Admit Card: यूपी आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड
नई दिल्ली:

UPPSC RO, ARO Admit Card 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO ARO) की प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की ऑफिशियल घोषणा कर दी है. यूपीपीएससी ने कहा कि आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2 फरवरी को जारी किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यूपी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित किया जाएगा. 

UKPSC Recruitment 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती, एसआई के 222 पदों के लिए 20 तक आवेदन करें

यूपीपीएससी आरओ-एआरओ परीक्षा रविवार,11 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में होगी- पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक चलेगी. बता दें कि यूपीपीएससी आरओ एआरओ परीक्षा समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती के जरिए कुल 411 पदों को भरा जाएगा. समीक्षा अधिकारी के 334 पदों में से 322 पद उत्तर प्रदेश सचिवालय, 9 लोक सेवा आयोग और तीन पद राजस्व परिषद के लिए हैं. 

SSC Exam Schedule 2024: फरवरी में होने वाले एग्जाम का शेड्यूल जारी, एसएससी ग्रेड सी स्टेनोग्राफर परीक्षा 6 फरवरी को

यूपी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ, आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, गाजियाबाद, गोरखपुर, मेरठ, ग्रेटर नोएडा सेमत 40 जिलों में आयोजित की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिए रिक्तियों के 15 गुना उम्मीदवारों को सफल घोषित किया जाएगा. 

DSSSB Teacher Recruitment 2024: दिल्ली के सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सुनहरा मौका, सीटीईटी की नहीं होगी जरूरत, 1.51 रुपये सैलरी

Advertisement

यूपी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download UP RO/ARO Admit Card 2024

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in.

  • होमपेज पर आरओ/एआरओ एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज कर सबमिट करें.

  • ऐसा करने पर एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब इसका प्रिंट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर में बिगड़े हालात के बीच Amit Shah ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा
Topics mentioned in this article