UPPSC Recruitment 2023: यूपी में स्टाफ नर्स के 300 पदों पर आवेदन शुरू, जल्दी भरें फॉर्म 

UPPSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic से आवेदन करें.

Advertisement
Read Time: 6 mins
U
नई दिल्ली:

UPPSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स आयुर्वेद (पुरुष/महिला) परीक्षा 2023 के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीएससी स्टाफ नर्स आयुर्वेद भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यूपीपीएससी भर्ती अभियान का लक्ष्य विभाग में स्टाफ नर्स की कुल 300 रिक्तियों को भरना है. यूपीपीएससी भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर, 2023 है.

UPPSC Recruitment 2023: ऑफिशियल नोटिफिकेशन

UPPSC Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता 

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स भर्ती 2023 के इच्छुक उम्मीदवारों को विज्ञान के साथ हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास उत्तर प्रदेश के आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बती मेडिसिन बोर्ड के साथ पंजीकृत मेडिकल और सर्जिकल नर्सिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. 

BPSC TRE डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार की खबर, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

UPPSC Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स भर्ती के लिए सामान्य या अनारक्षित वर्ग के इच्छुक उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 125 रुपये जबकि एससी, एसटी और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 65 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

BPSC Teacher Bharti 2023: खुल गई ऑब्जेक्शन विंडो, आपत्ति 7 सितंबर तक दर्ज कराएं, ऐसे करना होगा Apply

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स भर्ती 2023 के लिए कैसे करें अप्लाई |  How to apply for UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर यूपीपीएससी स्टाफ नर्स आयुर्वेद पंजीकरण लिंक ढूंढें. 

  • बेसिक जानकारी के साथ पंजीकरण करें.

  • अब लॉगिन करें और सभी के साथ यूपीपीएससी स्टाफ नर्स आवेदन पत्र भरें. 

  • यूपीपीएससी स्टाफ नर्स आयुर्वेद परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

  • यदि कोई हो तो आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • अब सबमिट पर क्लिक करें. 

  • अंत में डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लें.

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन शुरू, आज से माध्यमिक विद्यालय के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का वेरिफिकेशन

Featured Video Of The Day
Delhi Rangpuri Case: दिल्ली में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिलने का राज क्या है?