UPPSC PCS Result 2023: यूपीपीएससी पीसीएस का रिजल्ट घोषित, 251 उम्मीदवारों का हुआ चयन

UPPSC PCS Result 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इंटरव्यू के महज 10 दिनों के बाद यह रिजल्ट आया है. इसमें 251 उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
UPPSC PCS Result 2023: यूपीपीएससी पीसीएस का रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

UPPSC PCS Final Result 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कंबाइंड राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. आयोग ने अपने पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए महज आठ माह में पीसीएस नतीजों की घोषणा की है. इंटरव्यू के महज 10 दिनों के बाद यह रिजल्ट आया है. यूपीपीएससी पीसीएस ने 254 पदों पर भर्तियां निकाली थी, जिसके लिए 251 उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन किया गया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर यूपीपीएससी पीसीएस परिणाम 2023 देख सकते हैं.

Railway Recruitment 2023: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे में लाखों भर्तियां, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

आयोग ने 22 दिसंबर को पीसीएस का परिणाम घोषित किया था जिसमें 451 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया था. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. चयनित उम्मीदवारों के लिए 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच इंटरव्यू लिया गया था.  

DSSSB Recruitment 2024: राजधानी दिल्ली में बंपर वैकेंसी, 8000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू

यूपीपीएससी पीसीएस मेन्स परीक्षा 26 सितंबर से 29 सितंबर 2023 तक आयोजित की गई थी. यह परीक्षा दो पालियों में हुई थी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:30 बजे और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी. यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए कुल 3,658 उम्मीदवार उपस्थित हुए.

यूपीपीएससी पीसीएस कैसे चेक करें | How to check UPPSC PCS Final Result 2023?

  • यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.

  • यूपीपीएससी पीसीएस फाइनल रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें.

  • यूपीपीएससी पीसीएस फाइनल रिजल्ट पीडीएफ स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब यूपीपीएससी पीसीएस रिजल्ट चेक और डाउनलोड करें.

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें.


 

Featured Video Of The Day
UP Kundarki By Election Result: Samajwadi Party की हार के बाद Akhilesh Yadav ने BJP पर लगाया ये आरोप
Topics mentioned in this article