UPPSC PCS Mains 2023: पीसीएस मेन परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, जल्दी करें

UPPSC PCS Mains 2023: योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बहुत कम समय बचा है,

Advertisement
Read Time: 6 mins
U
नई दिल्ली:

UPPSC PCS Mains 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) कंबाइंड स्टेट/अपर सबऑर्डिनेट सर्विस (PCS) मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो आज, 21 जुलाई को बंद कर देगा. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बहुत कम समय बचा है, ऐसे में बिना देरी वेबसाइट से फटाफट फॉर्म भर दें. आयोग यूपीपीएससी पीसीएस मेन परीक्षा फॉर्म में सुधार का मौका भी देगा. उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में 28 जुलाई तक बदलाव कर सकते हैं. 

यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 254 रिक्तियों को भरना है. इस भर्ती के जरिए सब रजिस्ट्रार, सहायक श्रम आयुक्त, सहायक नियंत्रक कानूनी माप (ग्रेड- II), तकनीकी सहायक (भूविज्ञान), कानून अधिकारी, तकनीकी सहायक (भूभौतिकी), कर निर्धारण अधिकारी समेत अन्य पदों को भरा जाएगा. 

IBPS Clerk Recruitment 2023: क्लर्क के 4000 हजार पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका, ऐसे करें अप्लाई 

UPPSC PCS Mains 2023: कब होगी परीक्षा

आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा का आयोजन सितंबर में करेगा. यह परीक्षा 26 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगी. यूपीपीएससी पीसीएस मेन परीक्षा के लिए कुल 4047 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है.  

UPPSC PCS Mains 2023:  सिलेक्शन प्रोसेस

यूपीपीएससी पीसीएस के तीन चरण होंगे-पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा और दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरा व अंतिम चरण पर्सनैलिटी टेस्ट (वाइवा-वोक) का होगा. प्रारंभिक परीक्षा, ऑब्जेक्टिव और मल्टी च्वाइस वाली थी. इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में भाग ले सकते हैं. मुख्य परीक्षा लिखित परीक्षा होगी, इसमें उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. 

SSC MTS 2023: एसएससी एमटीएस और हवलदार पद पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, कुछ ही घंटे शेष  

यूपीपीएससी पीसीएस मेन एग्जाम 2023 के लिए कैसे करें आवेदन |  How to apply for UPPSC PCS Main exam 2023

  • आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं

  • होमपेज पर पीसीएस मुख्य परीक्षा 2023 आवेदन लिंक पर क्लिक करें

  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें

  • फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें

  • फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें


 

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Elections: Trade और Grenade का क्या मेल? | NDTV Ground Report
Topics mentioned in this article