UPPSC Exam Calendar 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया भर्ती परीक्षा कैलेंडर, जानें कब होगा कौन सा एग्जाम

UPPSC Exam Calendar 2022: यूपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2022-23 के अनुसार परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2022 से शुरू होगी, जो कि 8 दिसंबर 2022 तक चलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
इस साल मार्च महीने से नौकरियां निकलनी शुरू हो जाएंगी 
नई दिल्ली:

UPPSC Exam Calendar 2022: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने साल 2022 में होने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की खोज में लगे लोगों के लिए UPPSC Exam Calendar 2022 बेहद ही काम की चीज है. इस कैलेंडर की मदद से प्रदेश में कब सरकारी नौकरी निकलने वाली है, इसकी जानकारी आसानी से मिल जाएगी. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी किए गए वार्षिक कैलेंडर के अनुसार इस साल मार्च महीने से नौकरियां निकलनी शुरू हो जाएंगी. 

UPPSC Exam Calendar 2022-23 

यूपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2022-23 के अनुसार परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2022 से शुरू होंगी, जो कि 8 दिसंबर 2022 तक चलेगी. कैलेंडर में पदों के नाम और आवेदन शुरू होने की तारीख दी गई है. आप कैलेंडर को उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- RSSB Vacancy 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 1092 पदों पर निकाली हैं भर्ती, इस तरह करें आवेदन

Advertisement

कैलेंडर देखने के लिए uppsc.up.nic.in पर जाएं. होम पेज पर दिए Latest अपडेट लिखा होगा. यहां पर ही UPPSC Exam Calendar / Schedule 2022 का लिंक दिया गया होगा. इस लिंक पर क्लिक कर दें. UPPSC Exam Calendar 2022 – All Exam Dates पर आपको सारी जानकरी दिख जाएगी. पीडीएफ फाइल खुलेगी. जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Advertisement

यूपी परीक्षा कैलेंडर 2022 के अनुसार, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी या प्रोग्रामर ग्रेड-2 भर्ती परीक्षा 05 मार्च को होगी. राजकीय इंटर कॉलेज में लेक्चरर भर्ती मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन 13 मार्च को किया जाना है. वहीं राजकीय डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2020 के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट 15 मार्च को रखा गया है. कंबाइंड स्टेट या अपर सबॉर्डिनेट सर्विसेज मुख्य परीक्षा 2021  22 और 23 मार्च 2022 को आयोजित की जानी है. इसी प्रकार से  पशु चिकित्सा अधिकारी 2020 स्क्रीनिंग परीक्षा  15 मई को होगी. सहायक रेडियो अधिकारी 2018 स्क्रीनिंग परीक्षा  28 अगस्त को होगी और सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2022 मुख्य परीक्षा 27 सितंबर को रखी गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
AAP से इस्तीफा के बाद BJP में शामिल हुए Kailash Gehlot | BREAKING NEWS