UPPSC Exam 2021: इस दिन आयोजित होगी उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा परीक्षा, पढ़ें पूरा शेड्यूल

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने तकनीकी शिक्षा (टीचिंग) सेवा परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. आयोग के अनुसार परीक्षा का आयोजन 12 दिसंबर 2021 को किया जाना है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
12 दिसंबर को होगी उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा परीक्षा
नई दिल्ली:

UPPSC Exam 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा (टीचिंग) सेवा परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार सिविल इंजीनियरिंग में व्याख्याता, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में व्याख्याता, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में व्याख्याता, प्रिंसिपल, अंग्रेजी व्याख्याता और कार्यशाला अधीक्षक पद की परीक्षा का आयोजन 12 दिसंबर 2021 को किया जाना है. परीक्षा से जुड़े एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए गए हैं. आयोग के अनुसार एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. जिन्हें उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.  

उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा (Uttar Pradesh Technical Education) (टीचिंग) सेवा परीक्षा 2021 के जरिए 1,370 व्याख्याता, प्रिंसिपल, पुस्तकालयाध्यक्ष (लाइब्रेरियन), कार्यशाला अधीक्षक पदों पर नियुक्ति की जानी है. इन भर्तियों की घोषणा सितंबर महीने में की गई थी और आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर तक चली थी. वहीं अब कुछ पदों की परीक्षा 12 दिसंबर को आयोजित की जानी है. जबकि अन्य पदों के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा भी आयोग द्वारा जल्द कर दी जाएगी.

निकाले गए पदों के बारे में जानकारी -

प्रिंसिपल- 13 पद
व्याख्याता विभिन्न विषय - 1254 पद
वर्कशॉप सुपरिंटेंडेंट - 16 पद
लाइब्रेरियन - 87 पद

ये होगी चयन प्रक्रिया

Uttar Pradesh Public Service Commission की ओर से इन परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. यूपीपीएससी (UPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर परीक्षा से जुड़ा सिलेबस पहले ही उपलब्ध करवाया जा चुका है. जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है. वो वेबसाइट पर जाकर सिलेबस देख सकते हैं. वहीं  वेबसाइट पर एडमिट कार्ड लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार उसे डाउनलोड कर पाएंगे. परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी पाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश